रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायगढ़ जिले (Raigarh District) में राजस्व अमले (Revenue Team) के साथ वकीलों के विवाद की चिंगारी आज पूरे प्रदेश में आग की तरह फैल गई है। आलम यह है कि जिले का विवाद अब राजधानी से लेकर पूरे प्रदेश की आबोहवा को गरम कर चुका है और राजस्व विभाग (Revenue Department ) के अफसर से लेकर अर्दली तक ने काम बंद हड़ताल कर दिया है। राजस्व विभाग (Revenue Department) ने इस विवाद को लेकर अब वकीलों की गिरफ्तारी (Arresting) की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मामला रायगढ़ (Raigarh) से शुरु हुआ था, जहां पर राजस्व मामले के वकीलों (Advocate’s Of Revenue) ने राजस्व विभाग (Revenue) के कर्मचारियों से किसी बात को लेकर विवाद शुरु कर दिया। मामला यहीं नहीं थमा, बल्कि वकीलों ने राजस्व विभाग के कर्मचारियों से देखने और दिखाने तक की बात कह डाली, जिसके बाद पूरा अमला भड़क उठा। वहीं रायगढ़ में फूंकी गई चिंगारी अब प्रदेश की राजधानी से लेकर पूरे प्रदेश में आग का रूप धर चुकी है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक प्रदेशभर के सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार समेत आरआई, पटवारी, कोटवार आज काम बंद कर हड़ताल पर है। वहीं वकीलों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। आज अपनी मांगों को लेकर प्रदेशभर के नायब तहसीलदार, तहसीलदार समेत आरआई, पटवारी, कोटवार प्रदर्शन करेंगे।
तहसीलदार से लेकर कोटवार तक के हड़ताल पर चले जाने से राजस्व विभाग का पूरा काम प्रभावित होना तय है। गौर करने वाली बात है कि इस प्रदर्शन में प्रदेशभर के अफसर और कर्मचारी शामिल हैं।