रायपुर। raipur जिला धोबी समाज संत गाडगे जयंती मनाने एकजुट हुआ। समाज ने समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने राज्य सरकार द्वारा सभी समाज के हित में लाई गई गौठान योजना से जुड़ने का संकल्प पारित किया, संत गाडगे जयंती 23 फरवरी को सिरगिट्टी में ही मनाने का संकल्प लिया गया। समाज के प्रदेश महासचिव जिला संगठन प्रभारी मधु पवन निर्मलकर ने आयोजन को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर मनाने का प्रस्ताव रखा जिसको सर्वसम्मति से पारित किया गया।
मधु निर्मलकर ने कहा- अन्य विकसित समाज की श्रेणी में हमारे धोबी समाज को लाना है यही काम प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर का सपना और प्रयास है, उन्होंने जोर देकर कहा सरकार महिलाओं के लिए आरक्षित हर पद को कर रही है। इसमें समाज को भी साथ देना चाहिए। नारी जगेगी तो विकास भी गढ़ेगी। प्रदेश संगठन मंत्री रामायण निर्मलकर ने समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी परिपत्र को भरने के लिए अनिवार्यता की जानकारी दी।
also read : BHILAI NEWS : शराबी ने ड्रामा, पानी टंकी में चढ़कर लोगो को किया हैरान, उमड़ी भीड़
आरक्षण संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष राजेश रजक ने आयोजन को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर आयोजित करने का स्वागत करते हुए कहा कि समाज के विकास में सभी पार्टी का योगदान रहेगा, बशर्ते समाज सब को सम्मान दें और वह सम्मान हमारा धोबी समाज दे रहा है। अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष पवन निर्मलकर ने कहा- समाज विकास के लिए योगदान देना समाज के प्रति सदस्यों का कर्तव्य है और हमारे बिलासपुर जिला के समाज इतिहास सक्रियता के लिए लिखेगा। इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने की अपील करते हुए न्याय धानी के नाम रोशन करने की अपील समाज जनों से की।
also read : BHILAI NEWS : शराबी ने ड्रामा, पानी टंकी में चढ़कर लोगो को किया हैरान, उमड़ी भीड़
समाज के प्रादेशिक प्रवक्ता गंगा निर्मलकर ने सभी फिरको के समाज जनों को आयोजन में जोड़ने का स्वागत करते हुए कहा- इस वर्ष जयंती पूरे देश में इतिहास लिखेगा। जिला युवा अध्यक्ष प्रभात सोनछत्र ने युवाओं को महिलाओं को सर्वाधिक संख्या में भागीदारी निभाने की अपील की। जयंती में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, सांसद अरुण साव, प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर, विधायक शैलेश पांडे, महापौर रामशरण यादव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वाणी राव सहित अनेक जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने का प्रस्ताव पारित किया गया।