भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने मंगलवार को कहा कि वह कोरोना वायरस (corona virus) से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि वह पृथकवास में हैं। मुख्यमंत्री चौहान इससे पहले वर्ष 2020 में भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे और उस दौरान कुछ दिनों के लिए उनका अस्पताल में उपचार किया गया था।
मैंने अपना RTPCR #COVID19 टेस्ट कराया है जिसमें मैं कोविड पॉजिटिव आया हूं।
मुझे सामान्य लक्षण है। कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मैंने स्वयं को आइसोलेट किया है। आगामी सभी कार्य मैं वर्चुअली करूंगा।
कल संत शिरोमणि रविदास जयंती के कार्यक्रम में, मैं वर्चुअली शामिल रहूंगा।
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) February 15, 2022
ALSO READ : जानवर को बचाने के चक्कर में नदी में गिरी मजदूरों से भरी पिकअप वाहन, चार की मौत, 16 घायल
चौहान ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘मैंने अपनी आरटी-पीसीआर जांच करायी है जिसमें मैं संक्रमित पाया गया हूं। मुझ में संक्रमण के सामान्य लक्षण हैं। कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए मैंने स्वयं को पृथकवास में कर लिया है। आगामी सभी कार्य मैं ऑनलाइन माध्यम से करुंगा। मैं कल संत शिरोमणि रविदास जयंती के कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से शामिल रहूंगा।’’
मध्य प्रदेश सरकार ने पिछले सप्ताह राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट के बाद कोविड-19 से संबंधित सभी प्रतिबंधों को वापस ले लिया था।