रायपुर। राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे है, आये दिन चाकूबाजी और लूटपाट जैसी घटनाएं देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में रायपुर जिला (Raipur District) एसएसपी प्रशांत अग्रवाल (SSP Prashant Agarwal) ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारियों मीटिंग में शामिल रहे।
इस दौरान एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बदमाशों में पुलिस का खौफ लाने एसएसपी ने कड़े निर्देश दिए हैं। सिविल लाइन स्थित सी-4 में बैठक ली है।
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल (SSP Prashant Agarwal) ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में मारपीट और चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ी हैं, जिसे लेकर सभी राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारियों की बैठक रखी गई थी। उन्होंने कहा कि असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
also read : शादी समाहरोह में चाकूबाजी, बदमाशों ने बारातियों पर किया हमला, दूल्हा समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल
अपराधियों के अड्डे पर पुलिस रखेगी नजर
राजधानी में कुछ ऐसे असामाजिक तत्व हैं, जहां अड्डेबाजी ज्यादा की जाती है। उन जगहों को चिन्हित कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो, इसका प्रयास किया जा रहा है।