केंद्र सरकार के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के तहत सरकार की तरफ से महंगाई भत्ता (DA) / महंगाई राहत (DR) में इजाफे के साथ ही एचआरए पर जल्द बड़ा ऐलान होने की उम्मीद है. सरकार की तरफ से इन सभी पर होली से पहले बड़ी घोषणा की जा सकती है.
सरकार की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउसमेंट नहीं किया गया है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर जल्द घोषणा हो सकती है. इस बीच कुछ राज्य सरकारों ने कर्मचारियों की वेतन वृद्धि पर रुख साफ कर दिया है. आइए जानते हैं 5 बड़े अपडेट, जिनके बारे में हर सरकारी कर्मचारी को पता होना चाहिए.
Sign in to your account
सरकार की तरफ से जल्द केंद्रीय और राज्य कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने पर ऐलान हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिटमेंट फैक्टर में बदलाव होने से कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी में इजाफा होगा. कई कर्मचारी संघों ने अनुरोध किया है कि सरकार फिटमेंट फैक्टर को 2.57 से बढ़ाकर 3.68 फीसदी कर दिया जाए.
सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय मंत्रिमंडल की तरफ से महंगाई भत्ते के एरियर के तौर पर 2 लाख रुपये तक के वन टाइम सेटलमेंट को हरी झंडी दी जा सकती है. अगर इस पर सहमति बनी तो कर्मचारियों के खाते में 18 महीने का डीए एरियर आ जाएगा.
अगर सरकार की तरफ कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर 2.57 प्रतिशत से बढ़ाकर 3.68 प्रतिशत किया जाता है तो इससे बेसिक पे में इजाफा होगा. फिटमेंट फैक्टर बढ़ने पर कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी में 8 हजार रुपये की बढ़ोतरी होगी. यानी 18000 रुपये सैलरी बढ़कर 26000 रुपये हो जाएगी.
केंद्रीय कर्मचारियों का डीए सरकार की तरफ 3 % तक बढ़ाकर 34% किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार इस बारे में होली से पहले आधिकारिक रूप से ऐलान कर सकती है. ओडिशा राज्य सरकार ने भी कर्मचारियों के डीए और डीआर में इजाफा किया है.
हिमाचल प्रदेश सरकार की तरफ से 31 जनवरी को डीए में बढ़ोतरी का ऐलान किया जा चुका है. राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कर्मचारियों को 3 प्रतिशत अतिरिक्त डीए देने का आदेश दिया था. सरकार ने अतिरिक्त महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2021 से देने का आदेश दिया था. इसे फरवरी महीने के एक मार्च को देय वेतन के साथ दिया जाएगा.