राजिम मेले में खाने-पीने की दुकाने सज गई है. मेले में खाने की सामग्री बिकने से पहले ही खाद्य सुरक्षा विभाग के दल ने बड़ी कार्रवाई की है. जांच के दौरान 80 किलो जलेबी और 10 किलो छोले में मिलावट पाई गई. जिसे जब्त कर नष्ट कर दिया गया. साथ ही सार्वजनिक स्थलों में धूम्रपान करने वाले 10 लोगों पर भी जुर्माना ठोका है.
बता दें कि राजिम पुन्नी मेले की शुरुआत बुधवार से हो गई है. मेले में भीड़ जुटने लगी है. लोगों को ध्यान में रखते हुए खाने-पीने की सामग्रियों की दुकाने सज गई है. ऐसे में प्रशासन भी स्वास्थ्य को लेकर सजग दिख रही है.
सीएमएचओ एन आर नवरत्न के निर्देश पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी तरुण बिरला की टीम ने राजीम मेले में 25 होटलों मे खाद्य सामग्री के क्वालिटी की जांच की. इनमें से 7 दुकानों में बिक रहे जलेबी में फ़ूड कलर के बजाए मैटेलिक कलर का इस्तेमाल करते पाया गया. लोगों के लिए हानिकारक साबित होने वाली 80 किलो जलेबी को खाद्य सुरक्षा विभाग दल ने मौके पर नष्ट कर विक्रेताओं को दोबारा उपयोग नहीं करने की चेतावनी दी है. साथ ही 10 किलो छोले में भी गड़बड़ी पाई गई.
तरुण बिरला ने बताया कि जब तक मेला जारी रहेगा तब तक निरीक्षण जारी रहेगा. विभाग ने खाने-पीने की सामग्रियों में मानक सामग्री का इस्तेमाल करने की अपील की है.
सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वाले 10 लोगों के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई भी विभाग ने की है.