![CG TRANSFER BREAKING : बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के तबादले, 2 प्रधान आरक्षक भी शामिल, देखें पूरी सूची](https://grandnews.in/wp-content/uploads/2021/11/orig101630529793_1630746387.jpg)
बलौदाबाजार। प्रदेश में पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में बलौदाबाजार जिले में भी 11 पुलिसकर्मियों के तबादला किया गया है। जिसका आदेश पुलिस उप महानिरीक्षक दीपक कुमार झा ने जारी किया है। तबादले की सूची में 11 लोगों का नाम शामिल है, जिसमें 1ASI, 2 प्रधान आरक्षक और 8 आरक्षक शामिल हैं।
देखें आदेश