सरगुजा। अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Ambikapur Medical College Hospital) के पास बुधवार को नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई. कुछ दिनों पूर्व ही मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू के शौचालय में नवजात का शव मिला था। उक्त वाकये की अब तक जांच पूरी नहीं हो पाई है कि बुधवार को मेडिकल कॉलेज के पास नवजात का शव मिलने से हलचल मची हुई है।
मेडिकल कॉलेज के मंगल भवन के बाजू में स्थित झाड़ियों में नवजात का शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने मणिपुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची मणिपुर पुलिस बल के अधिकारियों ने जांच शुरू करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में जुट गई है। नवजात के शव को मेडिकल कॉलेज के मर्च्युरी में रखवाया गया है।
नगर सीएसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि नवजात का शव कितना पुराना है। वहीं स्थानीय लोगों की माने तो बुधवार दोपहर उन्होंने नवजात के रोने की आवाज भी सुनी थी, जिसके बाद उनके द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। बहरहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।
कुछ दिनों पूर्व ही मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical College Hospital) के आपातकालीन के शौचालय में नवजात का शव मिलने से हड़कंप मच गया था। शौचालय में नवजात का शव कैसे पहुंचा इस बात की जानकारी आपातकालीन में पदस्थ स्वास्थ्य कर्मी व चिकित्सकों सहित अस्पताल प्रबंधक को भी नहीं हुई। 4-5 दिन बाद शौचालय जाम होने की सूचना पर सफाई के दौरान शौचालय के कमोड के नीचे फंसे नवजात के शव को देखकर सभी दंग रह गए थे, जिसकी जांच अभी पूरी नहीं हो पाई है।