रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय में आम लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया था, जिसे अब हटाए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है। आज जारी आदेश के मुताबिक सोमवार से सभी मंत्रालयीन विभाग आम जनता के लिए खोल दिए जाएंगे। हालांकि यह व्यवस्था के तौर पर शुरु किया जा रहा है। चूंकि हालात पूरी तरह से सामान्य नहीं है, लिहाजा समय की पाबंदी के अलावा प्रोटोकॉल का पालन भी अनिवार्य किया गया है। इस संबंध में आज एक लिखित आदेश जारी किया गया है।
उल्लेखनीय है कि देश के साथ छत्तीसगढ़ में भी कोरोना की तीसरी लहर आंधी की तरह आई थी। आलम यह था कि प्रतिदिन संक्रमित होने वालों की तादाद ने हर किसी को चौंका दिया था। हालात को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने सुरक्षा के लिहाज से शासकीय कार्यालयों में आम लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया था। जनवरी से लगा प्रतिबंध अब सामान्य होते हालात के साथ ही हटा दिए गए हैं।
जारी नए आदेश के मुताबिक विभागीय कार्य के लिए मंत्रालय आने वालों को विभागीय सचिव से अनुमति मिलने के बाद ही प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। वहीं बैठक, सौजन्य मुलाकात अथवा निजी कार्य के लिए आने वालों को सुरक्षा अधिकारी से प्रवेश पत्र लेना होगा, जिसके लिए प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।
इन तमाम शर्तों को लेकर आज सामान्य प्रशासन विभाग की उपसचिव मेरी खेस्स ने लिखित आदेश जारी कर दिया है। प्रवेश चाहने वालों को कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखना अनिवार्य है। इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी।