Crime News :छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। गांजे की बड़ी खेप के साथ दो महिला सहित कुल तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत भाठागांव स्थित न्यू बस स्टैंड में तीनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
ओडिशा से छतरपुर ले जाते थे गांजा
जानकारी के मुताबिक आरोपी एक परिवार की शक्ल में गांजा को ओडिशा से छतरपुर मध्यप्रदेश ले जा रहे थे, पुलिस ने उनके कब्जे से करीब 3 लाख कीमत का 36 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। पुलिस ने ओडिशा की महिला तस्कर महेंद्री विशोई और वहीं के मनोज मल्लिक को पकड़ा है। जबकि दूसरी महिला धनमती पटेल छतरपुर की रहने वाली है।
read more : पुलिस अधीक्षक ने जिले के तमाम अधिकारियों की ली क्राइम मीटिंग,दिए यह निर्देश
कर रहे थे बस की तलाश
तस्कर ओडिशा से रायपुर आने वाली बस के रास्ते ISBT पहुंचे थे। इसके बाद वह मध्यप्रदेश के लिए बस की तलाश कर रहे थे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति अपने पास गांजा रखें है मुखबिर के बताए हुलिए के व्यक्तियों की पतासाजी करते हुए एक पुरुष और दो महिला को तलाश कर टीम के सदस्यों द्वारा उनसे बातचीत करने पर वे भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। फिलहाल सभी आरोपियों के खिलाफ थाना टिकरापारा में नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध दर्जकर जेल भेज दिया है।