रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अवैध मादक पदार्थ की खरीदी एवं बिक्री पर रोक लगाने के लिए नारकोटिक्स सेल का गठन किया गया है। रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने इसकी जिम्मेदारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक महेश्वरी को दी है।
रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आनंद छाबड़ा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी, विश्वदीपक त्रिपाठी नगर पुलिस अधीक्षक उरला, गिरीश तिवारी निरीक्षक प्रभारी सायबर सेल, अश्वनी राठौर निरीक्षक थाना प्रभारी खमतराई, सायबर सेल से प्रधान आरक्षक महेन्द्र राजपूत, सरफराज चिश्ती, आरक्षक प्रमोद बेहरा, आशीष राजपूत एवं राजकुमार देवांगन की बैठक ली।
बैठक में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट, सिरप की अवैध रूप से खरीदी-बिक्री, मादक पदार्थ गांजा एवं अन्य मादक पदार्थो की रोकथाम तथा अन्य राज्य व जिलों से आने वाले मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। पुलिस महानिरीक्षक ने इस संबंध में रिकार्ड संधारण करने के साथ ही इस प्रकार के काले कारोबार में संलिप्त निचले पायदान से लेकर ऊपर तक के व्यक्तियों के संबंध में सूचना संकलन कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।