Guruwar Ke Upay: हिंदू धर्म में प्रत्येक दिन किसी भगवान को समर्पित है और (Guruwar Upay) गुरुवार के दिन भगवान बृहस्पति देव की आराधना की जाती है.ज्योतिषियों के मुताबिक गुरुवार के दिन बृहस्पति देव की पूजा करने से भौतिक सुखों में वृद्धि होती हैं.यह भगवान विष्णु का भी दिन होता है. कई लोग इन दिन व्रत करते हैं और मान्यता है कि यदि देवगुरु बृहस्पति की कृपा से कभी घर में धन की कमी नहीं होती और कार्यों में सफलता मिलती है. (Thursday Fasting Rules) गुरुवार को भगवान विष्णु का विधि-विधान से पूजन करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. ज्योतिष विद्वानों का कहना है कि हर व्यक्ति को बृहस्पति देव की पूजा करनी चाहिए.क्योंकि हर व्यक्ति अपने जीवन में अच्छी शिक्षा, नौकरी, धन और सुखमय गृहस्थ जीवन चाहता है. यदि आपके जीवन में धन संबंधी कोई समस्या चल रही है तो आपको गुरुवार को कुछ विशेष उपाय करने चाहिए. तो चलिए बात करते हैं कुछ उपाय के बारे में.
गुरुवार के दिन केले के पेड़ का पूजन: मान्यता है कि केले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है और इसलिए गुरुवार के दिन केले के पेड़ का पूजन किया जाता है. इससे भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं.
गुरुवार को केला खाना वर्जित: गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा की जाती है और इसलिए इस दिन केला खना वर्जित होता है. मान्यता है कि केले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है और इस दिन व्रत करने वाले व्यक्ति को केला नहीं खाना चाहिए.
also read : Tuesday Upay: मंगलदेव और हनुमान जी को करना है प्रसन्न,तो करें ये काम
पर्स में रखें कुबेर यंत्र: ये तो सभी जानते होंगें कि कुबेर को स्थाई धन का देवता माना जाता है और कुबेर की कृपा से धन की कमी नहीं होती. यदि आप धन संबंधी समस्या क सामना कर रहे हैं तो अपने पर्स में तांबे के पत्र पर कुबेर यंत्र या श्री यंत्र अंकित करवाकर रखें. इसके अलावा कौड़ी, केसर या हल्दी का टुकड़ा भी रख सकते हैं.
गुरुवार का व्रत: यदि आपकी कुंडली में गुरु की स्थिति खराब चल रही है या विवाह में बाधा आ रही है तो बृहस्पति देव का व्रत करना चाहिए. लेकिन इसके लिए पहले किसी पंडित या ज्योतिष की सलाह जरूर लें. बृहस्पति देव का व्रत करने से कुंडली में गुरुग्रह मजबूत होता है.