Health News :आज के समय में ज्यादातर लोग हाई ब्लड प्रेशर की समस्या (High Blood Pressure) का शिकार हो जाते हैं। हाइपरटेंशन या उच्च रक्तचाप एक स्थिति है जिसमें धमनियों में रक्त का दबाव बढ़ जाता है। दबाव की इस वृद्धि के कारण, रक्त की धमनियों में रक्त का प्रवाह बनाए रखने के लिए दिल को सामान्य से अधिक काम करने की आवश्यकता पड़ती है।डॉक्टर कहते हैं कि अगर इन रक्त धमनियों का इलाज न किया जाए तो हार्ट अटैक और स्ट्रोक जैसी गंभीर कॉम्प्लीकेशन देखने को मिलती हैं। आइए जानते हैं क्या हैं हाई ब्लड प्रेशर के कारण लेकिन उससे भी पहले यह जानना जरूरी है कि हाई ब्लड प्रेशर की समस्या (Hypertension) किन गलतियों के कारण होती है। आज का हमारा लेख इसी टॉपिक पर है।
read more:Health News : अगर आप भी सुबह खाली पेट पीते हैं फ्रूट जूस,तो रखें इन बातों का खास ध्यान
हाई ब्लड प्रेशर के कारण और बचाव
नमक- जरूरत से ज्यादा नमक का सेवन करने से हाई ब्लड प्रेशर का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में कभी भी खाने में ऊपर से नमक डालकर नहीं खाना चाहिए।
तनाव- जो लोग अधिक तनाव में रहते हैं उन्हें हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है। ऐसे में तनाव मुक्त रहने की कोशिश करें।
कैफीन- कैफीन का अधिक सेवन हाई ब्लड प्रेशर की समस्या बढ़ा सकता है। ऐसे में यदि आप कॉफी या चाय का सेवन सीमित मात्रा में करें।
नो वर्कआउट- जब व्यक्ति शारीरिक गतिविधियों से दूर होता है तो उसे हाई ब्लड प्रेशर की समस्या घेरने लगती है। ऐसे में नियमित रूप से 30 मिनट का वर्कआउट अपने रूटीन में जरूर शामिल करें।
तंबाकू- तंबाकू खाने से भी हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है। तंबाकू न केवल कैंसर के जोखिम को बढ़ा सकता है बल्कि बीपी रोगियों के लिए भी खतरनाक हो सकता है।
शराब- शराब के सेवन करने से भी हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है। इससे हाई ब्लड प्रेशर के साथ-साथ सेहत से जुड़ी कई समस्याओं का जोखिम का बढ़ा सकता है। शराब का सेवन करने से बचें।