शायद ही दुनिया का ऐसा कोई घर होगा जहां ‘पिलो फाइट’ यानी देशी भाषा में कहा जाए तो, तकिया लड़ाई नहीं होती होगी। बच्चे—बच्चे आपस में इस फाइट को करते आए हैं, लेकिन शायद ही किसी ने सोचा होगा कि इस दुनिया में बच्चों के इस खेल को प्रोफेशन के तौर पर भी इजाद किया जा सकता है, लेकिन यह हो चुका है।
दरअसल, पिछले दिनों अमेरिका के फ्लोरिडा में दुनिया का पहला ‘पिलो फाइट लीग’ आयोजित किया गया था। इस प्रतियोगिता में 16 पुरुष और 8 महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। अब देश के जाने माने बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो शेयर कर इस प्रतियोगिता के मजे लिए हैं। आनंद महिंद्रा ने इस खेल के मजे लेते हुए खुद को इस खेल का स्टार प्लेयर बताया।
महिंद्रा ने किया ट्वीट
आनंद महिंद्रा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘एक और स्पोर्ट्स लीग शुरू नहीं कर रहा हूं। प्रो कबड्डी लीग शुरू करना काफी संतोषजनक था, लेकिन मैं इस लीग के लिए एक स्टार खिलाड़ी के रूप में खुद को नीलामी के लिए पेश कर रहा हूं। अपने 4 साल के पोते के साथ छुट्टी मनाने के बाद मुझे लगता है कि मैं फिट हूं और लड़ने के लिए तैयार हूं।’ आनंद महिंद्रा ने खुद के लिए शुरुआती बोली 50 हजार रुपये लगाई है।
https://twitter.com/anandmahindra/status/1494211351136198656?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1494211351136198656%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Foff-beat%2Fanand-mahindra-tweeted-a-video-of-pillow-fighting-championship-says-i-am-a-star-player%2F1100640
बता दें कि फ्लोरिडा में आयोजित पहली पिलो फाइट चैंपियनशिप में 16 पुरुषों और आठ महिला प्लेयर्स ने हिस्सा लिया था। इस टूर्नामेंट को जीतने वाले खिलाडियों को ईनाम के रूप में 5 हजार डॉलर यानि लग पौने 4 लाख रुपये तथा एक टाइटल बेल्ट दिया गया थां हालांकि जब इसके वीडियो सामने आए थे तो लोग हैरान रह गए थे। लोगों का कहना था कि घरों में खेला जाने वाला ये खेल कब प्रोफेशनल बन गया।
तेजी से बढ़ रहे प्रशंसक
फिलहाल पहली पिलो फाइट चैंपियनशिप देखने के बाद इसकी पॉपुलैरिटी काफी तेजी से बढ़ रही है। इस खेल को खेलने के लिए प्लेयर्स में ताकत, स्ट्रैटेजी तथा सहनशक्ति होनी बहुत जरूरी है। पिलो फाइट चैंपियनशिप के कई सारे वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।