रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बीती रात यूपी और पंजाब में चुनावी प्रचार के बाद लौटे। इस दौरान पत्रकारों ने सवालों की झड़ी लगाई तो, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी सवालों का जवाब भी दिया। इस बीच सीएम बघेल ने कहा कि गोवा, पंजाब और यूपी में भाजपा का जाना तय हो चुका है। वहीं भाजपा नेता रामविचार नेताम के शराब ना चढ़ने वाली बात को लेकर भी उन्होंने मुस्कुराते हुए ही सहीं, पर करारा पलटवार किया है।
विदित है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में जहां कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं, तो यूपी के अलावा पंजाब में स्टार प्रचारकों की लिस्ट में उनका नाम शामिल है। सीएम बघेल चुनावी दौरे के बाद बुधवार रात राजधानी पहुंचे। यहां पर पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया और सवालों की झड़ी लगा दी। जारी विधानसभा चुनावों को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि यूपी, गोवा और पंजाब में पीएम मोदी और अमित शाह ने मिलकर भाजपा को निपटा दिया है।
छत्तीसगढ़ में शराब चढ़ती नहीं
इसी बीच भाजपा से राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम की बात कि ‘छत्तीसगढ़ में शराब चढ़ती नहीं’, इस बात को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ‘भई, मैं तो शराब पीता नहीं, मुझे इसका अनुभव नहीं है। हां, यदि नेताम जी पीकर बता रहे होंगे, तो मैं नहीं जानता।’
इसके अलावा सीएम बघेल ने कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि प्रदेश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, इसके बावजूद यदि बाहरी कुलपतियों की नियुक्ति हो रही है, तो इस पर राज्यपाल अनुसुईया उइके को ध्यान देने की आवश्यकता है।
सीएम बघेल ने इसके अलावा प्रदेश में खाद की कमी, भूमिहीन मजदूरों की संख्या में आ रही कमी सहित अन्य सवालों का भी जवाब पत्रकारों को दिया।