रायपुर। raipur सरस्वती नगर saraswati nagar थाना क्षेत्र में ठगी fraud का मामला सामने आया है। प्रार्थी ने पुलिस police को बताया कि मोबाईल नंबर 6390367201 से फोन आया। कहा कि आपके आरबीएल बैंक rbl bank के क्रेडिट कार्ड credit card के रिवार्ड पाइंट खत्म हो रहा है आप इससे शपिंग कर सकते है। इसी दौरान मोबाईल पर एक ओ.टी.पी.नंबर आया। इसके थोडी देर बाद जी-मेल एकाउंट पर 50 हजार रूपये निकाले जाने का मैसेज आया।
also read : युवाओं को बस्तर एसपी ने शिक्षा व रोजगार के बताए मूलमंत्र
प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात कॉलर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सायबर अपराध की जांच और रोकथाम के लिए पुलिस मुख्यालय में अलग से सेटअप तैयार किया जा रहा है। अभी सायबर में दो टीआई और कुछ स्टाफ है। नए सेटअप में सायबर लैब में एसपी के साथ दो-दो एएसपी व डीएसपी मिलाकर 20 का स्टाफ होंगे। इसमें इंस्पेक्टर के 6 और सब इंस्पेक्टर के 9 पद मांगे गए हैं। इसके अलावा राज्य के सभी आईजी रेंज में एक सायबर थाना खोला जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव दिया गया है।