skin care tips : महिलाएं (Women)आपकी स्किन(skin) को ले कर काफी ज्यादा कॉन्सियस रहती हैं। आये दिन कुछ न कुछ ट्राई करती रहती हैं अपनी स्किन को हेल्दी(healthy skin )रखने के लिए। पर आपको अपनी स्किन के साथ ही साथ अपने लिप्स का भी ख्याल रखना चाहिए। आपको लिप्स की केयर के लिए होममेड टिप्स एंड ट्रिक्स का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। पिंक लिप्स रखने के लिए आपको किसी भी महंगे प्रॉडक्ट (expensive products)का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है बल्कि आपको कुछ बेसिक चीजों का ख्याल रखने की जरूरत है। तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे रखें अपने लिप्स का ख्याल।
अच्छा लिप बाम करें यूज़
कई बार हम ऐसा लिप बाम खरीद लेते हैं, जो सस्ता हो लेकिन बजट फ्रेंडली चीज के चक्कर में आपके लिप्स टैन होते रहते हैं इसलिए ऐसा लिप बाम खरीदें, जिसका एसपीएफ 30 से ऊपर हो। घटिया क्वालिटी के लिप बाम से लिप्स काले हो सकते हैं।
read more: SKIN CARE ROUTINE : इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
होंठों में करें चीनी और शहद का इस्तेमाल
चीनी और शहद का टैन पैक होंठों पर जमी डेड स्किन को हटाने के लिए बेहद कारगर है। साथ ही बादाम के तेल से होठों की नमी बनाए रखी जा सकती है। आप चाहें, तो एलोवेरा जेल में चीनी मिलाकर भी अपने होठों से डेड स्किन हटा सकते हैं।
होंठों पर करें नींबू, आलू और चुकंदर का इस्तेमाल
हर रात अपने होंठों पर नींबू, आलू और चुकंदर का रस लगाएं। सुबह इसे धो लें। इस उपाय से होंठों का कालापन दूर होगा और उनमें गुलाबी निखार आएगा। आपको सप्ताह में एक बार यह घरेलू तरीका जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।