9to5Google ने यह जानकारी दी है कि जीमेल (Gmail) ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर जारी किया है. इस फीचर से यूजर्स के लिए नोटिफिकेशन्स मैनेज करना बहुत आसान हो जाएगा और इसे जीमेल के आने वाले फीचर्स में सबसे जरूरी फीचर माना जा रहा है. आइए इस फीचर के बारे में जानते हैं।
Gmail ने जारी किया नया फीचर
9to5Google की एक रिपोर्ट के मुताबिक जीमेल ने एक नया फीचर, या यूं कहें, एक नया ऑप्शन जारी किया है जिससे यूजर्स फोन पर अपने जीमेल नोटिफिकेशन्स को पॉज कर सकेंगे जब भी उन्होंने अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप पर जीमेल खोला हुआ होगा. आपको बता दें कई फिलहाल गूगल ने जीमेल के इस फीचर को सपोर्ट पेजेज पर डॉक्यूमेंट नहीं किया है लेकिन 9to5Google के टेस्ट अकाउंट में यह फीचर ऐक्टिव था.
नोटिफिकेशन्स को पॉज करने की जरूरत
अगर आप सोच रहे हैं कई इस फीचर का क्या फायदा होगा तो हम आपको बता दें कि इस फीचर से आप फोन पर जीमेल के नोटिफिकेशन्स को पॉज कर सकेंगे जब आप डेस्कटॉप पर भी जीमेल का इस्तेमाल कर रहे होंगे. इस तरह नोटिफिकेशन्स पॉज करने से आपको दो जगह नोटिफिकेशन्स मैनेज नहीं करने पड़ेंगे.
कैसे काम करता है ये फीचर
इस फीचर को ऐक्टिवेट करने के लिए आपको सबसे पहले आपको ब्राउजर को यह पर्मिशन देनी होगी कि वो यह डिटेक्ट कर सकें कि आप ऐक्टिव हैं या ऑफलाइन हैं. जैसे ही आपको ब्राउजर का प्रॉम्प्ट दिखाई देगा, आपको ‘कन्टिन्यू’ पर क्लिक करना होगा. इसके बाद, आपको एक और पर्मिशन प्रॉम्प्ट का जवान देना होगा और फिर ये फीचर ऐक्टिवेट हो जाएगा.