मार्केट में धमाल मचानें Samsung ने ग्लोबल मार्केट में अपनी लेटेस्ट फ्लैगशिप Galaxy S22 सीरीज को लॉन्च किया था ।आपको बता दे कि सैमसंग ने Galaxy S22 सीरीज के तीन स्मार्टफोन – Galaxy S22, Galaxy S22 Plus और Galaxy S22 Ultra आज भारत में लॉन्च होने वाली है। MySmartPrice ने सैमसंग के गैलेक्सी एस 22 सीरीज के तीनों स्मार्टफोन की इंडिया में क़ीमत को लेकर जानकारी शेयर की है।
Read more : Technology News : दिलों को जीतने आ रहा OnePlus Nord CE 2 5G, डिस्प्ले और फीचर्स देख कहेंगे – इसी की ज़रूरत थी
बात अगर कीमत की(Price)
मायस्मार्टप्राइस ने अपने रिटेल सोर्स के हवाले से भारत में लॉन्च के लिए तैयार Samsung Galaxy S22 और Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन की कीमत के बारे में बताया है। भारत में Galaxy S22 की शुरुआती कीमत 69,900 रुपये हो सकती है। Samsung के प्रीमिमय Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन की शुरुआती क़ीमत(PRICE ) 1,09,900 रुपये हो सकती है।
वहीँ अगर बात डिस्प्ले की(display)
Samsung Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन में 6.8 इंच की Edge QHD+ Dynamic एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। सुपर 120Hz रिफ्रेस्ड रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। Samsung Galaxy S22 Ultra को 4nm बेस्ड Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। Samsung Galaxy S22 Ultra एंड्राइड 12 बेस्ड One UI 4.1 पर काम करेगा।
कैसा होगा सैमसंग का कैमरा और बैटरी की(battery and display )
सैमसंग गैलेक्सी S22 और S22+ में फ्रंट में आपको 10 मेगापिक्सल (F2.2, FOV80) का कैमरा देखने को मिलता है। वहीं, अल्ट्रा फोन के रियर में तीन कैमरे देखने को मिलते हैं, जिसमें आपको 12MP अल्ट्रा वाइड (F2.2,FOV120) कैमरा देखने को मिलता है। वहीं इसके साथ 50PM का वाइड कैमरा और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। दोनों फोन में 3700mAh की बैटरी मिलती है।