Vastu Tips: हर कोई चाहता है कि उसका घर खूबसूरत (beautiful home )दिखे खूबसूरती के साथ ही साथ सुख शांति (happiness peace)भी चाहता है। और सुख शांति क लिए वास्तु का ध्यान रखना बहुत जरुरी माना जाता है।तो आज हम वास्तु से जुडी कुछ चीजें बताने जा रहें हैं जिसको करने से आपको भी लाभ मिलेगा। वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण, पश्चिम या फिर नैत्रत्य दिशा में सीढ़ियां(stairs)बनाना अच्छा रहता है लेकिन ध्यान रहे कभी भी सीढ़ियों के लिए उत्तर, पूर्व, आग्नेय या ईशान कोण का चुनाव नहीं करना चाहिए।
read more : VASTU TIPS : घर या दफ्तर की टेबल पर कभी भी नहीं रखनी चाहिए ये चीज़े, होगा भारी नुकसान
अगर आप घर या ऑफिस में सीढ़ियों के निर्माण के लिए इनमें से किसी भी दिशा का चुनाव करते हैं तो आपको इसका दुष्परिणाम झेलना पड़ सकता है। आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। इससे आपके घर में धन-संपदा की हानि होती है साथ ही घर की सुख-शांति और मान-सम्मान की हानि होती है इसलिए सीढ़ियां बनवाते समय दिशा का ध्यान जरूर रखें। ताकि आप हर तरह कि हानि से बच सकें