Beauty Product :लड़कियों को हमेशा ही अपनी स्किन(Skin) कि चिंता सताती रहती है। और वो अपनी स्किन को हेल्दी( healthy)रखने के लिए कुछ न कुछ करती रहती हैं। कभी पार्लर( parlor)जा कर कभी महगें प्रोडक्ट्स (expensive products)में पैसे खर्च करती रहती हैं। स्किन हेल्दी के साथ -साथ ग्लोइंग (glowing)भी चलिए तो आप महंगे प्रोडक्ट का सहारा लेते हैं, लेकिन कई बार हमें इनसे भी हमें लाभ नहीं मिलता। कई बार कुछ ऐसी चीजे होती हैं जो सस्ती होने के साथ कई चीजों में काम भी आती है। इनमें से है एक है वैसलीन। वैसलीन का इस्तेमाल लोग कई तरीकों से करते हैं। वैसलीन को फड़ी ऐड़ियों से लेकर फटे होटों तक के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि हम वैसलीन का प्रयोग स्किन पर ग्लो लाने के लिए भी कर सकते हैं। जी हां मात्र 5 रुपए वाली वैसलीन से हम वैसलीन ब्लीच बना सकते हैं जो आपकी स्किन में निखार लाएगा। होममेड वैसलीन ब्लीच सेंसटिव स्किन के लिए (Homemade Vaseline For Bleach Sensitive Skin)काफी अच्छा माना जाता है। तो चलिए जानते हैं वैसलीन ब्लीच बनाने का तरीकों के बारे में।
read more:लाइफस्टाइल में लाएं ये 6 बदलाव, ताकि वक्त से पहले न आएं झुर्रियां!
वैसलीन ब्लीच की सामग्री-
टमाटर – 1 चम्मच
हल्दी पाउडर – 1/4 बड़ा चम्मच
वैसलीन – 1/2 बड़ा चम्मच
वैसलीन ब्लीच बनाने कि विधि
आप ब्लीच बनाने के लिए सबसे पहले एक टमाटर, हल्दी पाउडर, और वैसलीन लें। सबसे पहले टमाटर को अच्छे से साफ करके स्मूद पेस्ट बना लें। अब इसके बाद इस पेस्ट में वैसलीन और हल्दी मिलाकर अच्छा सा पेस्ट बना लें। यह सब करने के बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। 30 मिनट बाद अपना चेहरा धो लें।
इसे लगाने का तरीका
ब्लीच लगाने से पहले चेहरे कोसाफ पानी से धो लें। और इसके बाद ब्लीच की मोटी लेयर चेहरे पर लगाएं। अब ब्लीच सूख जाए तो चेहरे को साफ पानी से धो लें। ऐसा हफ्ते में दो बार करें। जी हाँ, दो बार इस होममेड ब्लीच का इस्तेमाल करें। आप शादी पार्टी में जाने से एक दिन पहले चेहरे पर वैसलीन ब्लीच करें क्योंकि इससे आपका चेहरा साफ और चमकदार नजर आएगा।