‘ओमिक्रान’ (Omicron) के तौर पर कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) की व्यापकता अब समाप्ति के तरफ है। फिलहाल भारत (India) में किसी और लहर की चर्चा नहीं है, वहीं मिशन वैक्सीनेशन (Vaccination) भी पूर्णता की ओर है। देश के राज्यों की स्थिति पर नजर डालें, तो लगभग सभी राज्यों में हालात नियंत्रण में (Under Control) आ चुके हैं, और अब खौफ जैसी स्थिति से देश को निजात मिल गया है। इस बीच ओड़िशा सरकार (Odisha Government ) ने एक बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (CM Naveen Patnaik) ने आज एक आदेश जारी करते हुए राज्य के सभी शहरी क्षेत्रों से नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) हटाए जाने का निर्णय ले लिया है।
विदित है कि दिसंबर 2021 के दूसरे पखवाड़े में देश की स्थिति बुरी तरह से खराब हो गई थी। हालात एक बार फिर लॉक डाउन (Lock Down) की ओर इशारा कर रहे थे। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों की सरकारों को मुक्त हस्त (Free Hand) कर दिया था कि वे अपने राज्य की स्थिति का आकलन करते हुए फैसला कर सकते हैं।
ओडिशा सरकार ने आज से सभी शहरी क्षेत्रों में नाइट कर्फ्यू हटाने का फैसला किया है। #COVID19
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 18, 2022
कोरोना की तीसरी लहर
पहली और दूसरी लहर के दौरान देश के सभी राज्यों ने जिन हालातों का सामना किया था, उसके बाद तीसरी लहर को लेकर व्यवस्थाएं तगड़ी भी की गई थी, ताकि आपात स्थिति का सामना हो, तो उसे जल्द ही नियंत्रित किया जा सके। कोरोना की तीसरी लहर जिस तेजी के साथ देश के सभी राज्यों में फैली, उसने एक बार फिर खौफ फैला दिया था, लेकिन चपेट में आए लोगों की रिकवरी ने संबल दिया, जिसकी वजह से लॉक डाउन जैसा दर्द नहीं झेलना पड़ा।
तीसरी लहर के बीच राज्य की सरकारों ने आशंकाओं के चलते प्रतिबंध पर जोर दिया था। बाजार खुलने और बंद होने के समय में बदलाव हुए, सार्वजनिक स्थलों को प्रतिबंधित किया गया, भीड़ जमा होने वाली जगहों को भी बंद कर दिया, नतीजतन कोरोना की तीसरी लहर का दम टूट गया और देश के सभी राज्य तीसरी लहर के दर्द से बाहर आ गए।