रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की एक विशेष बैठक आहूत की गई है। बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य का बजट सत्र 7 मार्च से प्रारंभ होने जा रहा है। इस लिहाज से आज की कैबिनेट बैठक को कई मायनों से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। आज होने वाली इस बैठक में शिक्षण व्यवस्थाओं को चर्चा संभावित है, जिसमें परीक्षा के पैटर्न पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य बजट को लेकर सभी विभागीय मंत्रियों से समीक्षा बैठक की है, जिसके आधार पर ही राज्य का बजट तय किया गया है। सीएम बघेल ने समीक्षा बैठक के पूर्व ही स्पष्ट कर दिया था कि बीते दो सालों से कोरोना की वजह से अधिकांश खर्च स्वास्थ्यगत कारणों से हुआ है, लेकिन राज्य के दूसरे मद को किसी तरह से नहीं उपयोग में नहीं लाया गया है।
वित्तीय वर्ष 2022—23 के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विभागीय मंत्रियों और अफसरों से समीक्षात्मक चर्चा की है, वहीं उनके विभाग की आवश्यकताओं, बीते वित्तीय वर्ष में हुए खर्च के अलावा भविष्य की संभावनाओं को लेकर विस्तृत जानकारी प्राप्त की है।
आज कैबिनेट की बैठक में इन तमाम विषयों पर चर्चा नहीं होगी, लेकिन प्रस्तावित कार्ययोजनाओं को लेकर अवश्य चर्चा होने की संभावना है। सीएम निवास में होने वाली इस बैठक में शामिल होने के लिए मंत्रिमंडल के सदस्य और विभागीय अफसर मुख्यमंत्री निवास पहुंच चुके हैं।