अगर आप भी बागवानी फसलों की खेती करना चाहते हैं तो आज के बिज़नेस आईडिया(business idea ) में हम बात करें करेंगे पपीते(papita) की खेती की। जो आपको कम लागत में अधिक मुनाफा(profit) देगी। तो पपीता की खेती कर सकते हैं। इसकी सबसे खास बात होती है, इसकी खेती साल भर कर सकते हैं।
सिंचाई पौधा लगाने के तुरन्त बाद सिंचाई करें ध्यान रहे पौधे के तने के पास पानी न भरने पाए। गर्मियों में 5-7 दिन के अंतराल पर और सर्दियों में 10 दिन के अंतराल पर सिंचाई करें।
पपीते की खेती करते वक़्त इन बातों का रखें ध्यान(keep these things in mind)
1-पपीता की बुवाई(sowing) पपीते का व्यवसाय उत्पादन बीजों द्वारा किया जाता है।
2-इसके सफल उत्पादन के लिए यह जरूरी है कि बीज अच्छी क्वालिटी(quality) का हो।
3-बीज बोने का समय जुलाई से सितम्बर और फरवरी-मार्च(march) होता है।
4- बीज अच्छी किस्म के अच्छे व स्वस्थ फलों से लेने चाहिए। चूंकि यह नई किस्म संकर प्रजाति की है, लिहाजा हर बार इसका नया बीज ही बोना चाहिए।
बीज और बीजोपचार एक हैक्टर क्षेत्रफल(Seeds and seed treatment )
बीज और बीजोपचार एक हैक्टर क्षेत्रफल के लिए 500 -600 ग्राम बीज की आवश्यकता होती है।
लागत और मुनाफा(eraning and profit)
पपीते की खेती एक बार लगाने के बाद 24 महीने तक फल देता रहता है. दो साल के लिए 5 एकड़ में पपीते की खेती करने में उन्हें 2 से तीन लाख की लागत लगती है। साथ ही उन्हें इतने ही समय में 1300 से 1500 कुंतल पपीते का उत्पादन(production) कर देते हैं, जिससे उन्हें 12 से 13 लाख का मुनाफा हासिल हो जाता ।