महासमुंद(mahasamund) जिले में से एक दुखद खबर सामने आई है। बताया जा रहा हॉ कि बीती रात पटेवा थाना क्षेत्र के बरेकेल कला के पास एक बाइक(bike) अज्ञात वाहन से जा टकराई है। इस हादसे(accident) में मौके पर 4 लोगों की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसे में मां-बेटा और दो रिश्तेदारों की मौत(death) हुई है। तेन्दूकोना रोड पर बरेकेल कला के पास हुए इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर चारों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा ले आई। जहां सभी को मृत(DEATH) घोषित कर दिया गया। चारों मृतक बंसुलाडबरी के रहने वाले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रदेश में बढ़ते सड़क हादसे (road accident)
छत्तीसगढ़(chattisgarh) के अलग-अलग जिलों में पिछले 6 महीन में 6032 सड़क दुर्घटना मेंं 2773 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इतने ही हादसे में 5376 लोग घायल(injured) हुए हैं। लेकिन परेशान करने वाली बात ये है कि पिछले साल की तुलना में प्रदेश में सड़क दुर्घटना(road accident) से मृत्यु मामले में 29.45 प्रतिशत घायलों की संख्या में 4.46 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
इन कारणों से हो रहे हादसे(reason road accident)
समीक्षा में यह भी पाया गया कि ज्यादातर सड़क हादसे खराब सड़कें होना, गलत पार्किंग, ओव्हर लोड़िंग(over loading), गलत दिशा में गाड़ी चलाना, नशे में वाहन चलाना, लापरवाही से गाड़ी चलाना, हिट एंड रन, वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करना, सड़क में मवेशी और गाड़ी में लाइट(light) की कमी होने के कारण(reason) हुए हैं।