Jeep आखिरकार भारतीय बाजार में Compass का दमदार वेरिएंट Trailhawk लॉन्च करने वाल है. कंपनी ने एक टीजर जारी करते हुए नई ट्रेलहॉक के लॉन्च की जानकारी दी है. जहां जीप कम्पस के अपडेटेड मॉडल को कंपनी ने 2021 की शुरुआत में पेश किया था, वहीं जीप कम्पस ट्रेलहॉक बतौर 2022 मॉडल भारत में लॉन्च किया जाने वाला है. पिछले स्पाय शॉट्स के हिसाब से ये नई SUV कम्पस के टॉप मॉडल पर आधारित है. स्टैंडर्ड कम्पस से अलग दिखाने के लिए ट्रेलहॉक को कई बदलाव दिए गए हैं जिनमें हेडलैंप्स और अगली ग्रिल शामिल हैं. इसके अलावा अपडेटेड अलॉय व्हील्स, बदले हुए बंपर्स और नए ग्राफिक्स भी SUV को मिलेंगे.
केबिन में भी मिलेंगे बड़े बदलाव
नई जीप कम्पस ट्रेलहॉक के साथ केबिन में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है जो मौजूदा यूकनेक्ट 5 सिस्टम से चलता है. SUV के साथ पूरी तरह डिलिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल मिलने का भी अनुमान है. कार को मिलने वाले अहम फीचर्स में पैनोरमिक सनरूफ, अगली वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, डुअल-जोर क्लाइमेट कंट्रोल और कनेक्टेड कार तकनीक जैसे कई अन्य फीचर्स शामिल हैं. ट्रेलहॉक के केबिन को ताजा फील देने के लिए कंपनी इसे नई दो रंगों वाली थीम में पेश कर सकती है.
मिलेगा दमदार टर्बोचार्ज्ड इंजन
जीप इंडिया आगामी कम्पस ट्रेलहॉक के साथ 2.0-लीटर डीजल इंजन दे सकती है जो 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. ये इंजन 165 बीएचपी ताकत और 350 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. बेहतर ऑफ-रोडिंग का अनुभव देने के लिए SUV के साथ जीप का सेलेक्ट टेरेन सिस्टम दिया जा सकता है. ट्रेलहॉक के अलावा जीप इंडिया भारत में बहुत जल्द मेरिडियन SUV लॉन्च करने वाली है जो 7-सीटर कार होगी. इसका उत्पादन पूरी तरह भारत में किया जाएगा, लेकिन कार को बेहतरीन प्रदर्शन और खूर सारे फीचर्स के साथ लॉन्च करने का वादा कंपनी ने किया है.