Relationship Tips :क्या आप भी हैं सिंगल ? अगर हां तो क्यों हैं सिंगल (Single)आपसे अगर कोई यह सवाल करे, तो आपका क्या जवाब होगा? आपका जवाब जो भी हो लेकिन सिंगल रहने से जुड़ीं ऐसी कई चीजें हैं, जो कॉमन (common)हैं इसलिए आप अगर सिंगल हैं, तो आपको कुछ बातों को समझना बेहद जरूरी है। अगर आप सिंगल होना का रोना रोते हो तो आपसे कोई भी इरिटेट हो जायेगा। आपको कुछ पॉइट (few points)समझने चाहिए, जो आपके खिलाफ जाते हैं। तो चलिए जानते आखिर कहां पे हो जाती है गलतियां।
मैं तो हमेशा से सिंगल ही हूं
आपको नहीं पता पर ये मैं तो कब से सिंगल हूं या फिर भी सिंगल फॉरएवर जैसे डायलॉग आपको कूल दिखाने से ज्यादा आपके खिलाफ ही जाते हैं क्योंकि इससे आपके लिए लोगों के मन में सोच बन जाती है कि आपको कोई भी डेट नहीं करना चाहता।
मैंने तो कभी भी ऐसा कुछ नहीं किया
आपको चीजों के बारे में बहुत ज्यादा डिफेंसिव होने की जरूरत नहीं है। कभी-कभी, आपको अपनी गलतियों को स्वीकार करने और दूसरों की बातें सुनने की जरूरत होती है क्योंकि शायद इससे कोई सॉल्यूशन निकल सकता है। कोई भी ऐसे व्यक्ति के साथ नहीं रहना चाहता, जो हमेशा सच को नकारता रहता हो। तो आप ऐसा न करें।
मै तो सिंगक रह कर अब परेशान हो चूका हूं
आपके हमेशा सिंगल रहने का रोना रोते रहने से लोग आपसे इरिटेट हो जाते हैं। प्यार एक ऐसा इमोशन है जिसके लिए किसी को मजबूर नहीं किया जा सकता है। ऐसे में हमेशा प्यार पाने के लिए रोते रहना ठीक नहीं है। आपको यह रिपीट करने से बचना चाहिए।
read more: Relationship Advice : महिलाओं की इन हरकतों से रिश्तों में आती है खट्टास, क्या आप भी है अंजान
हमेशा रूल्स को फॉलो करना
किसी ऐसे व्यक्ति के साथ रहना, जो हमेशा नियमों का पालन करता है, यह बहुत ही पकाऊ है। हमेशा नियमों में बंधकर रहने या अपने लिए लाइन ड्रा करते रहने से आपको घुटन महसूस होगी। ऐसे इंसान के साथ आज के जमाने में कोई नहीं रहना चाहता।
कुछ भी परफेक्ट नहीं होता
बेस्ट पाने की चाहत में आप हमेशा परेशान ही रहेंगे। वैसे भी बेस्ट होने की कोई परिभाषा नहीं है बल्कि यह बस एक सोच है। अपनी उम्मीदों को ऊंचा रखना अच्छी बात है लेकिन किसी पर अपनी उम्मीदों का बोझ नहीं डालना चाहिए। ऐसे में खुश रहने की कोशिश करें, जो भी आपके पास है।