गरियाबंद पुलिस द्वारा राजिम मेला में अभिव्यक्ति ऐप का किया गया प्रचार प्रसार
पीपीटी एवं वीडियो के माध्यम से अभिव्यक्ति ऐप की दी गई जानकारी।
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा के संबंध में “चेतना” की वीडियो के माध्यम से दी गई जानकारी
महिलाओ की सुरक्षा एवं आत्म निर्भर करने के लिए सेल्फ डिफेंस की प्रशिक्षण दिया गया
गरियाबंद – गरियाबंद पुलिस अधीक्षक जे. आर. ठाकुर के निर्देशन में एवं में उप पुलिस अधीक्षक निशा सिन्हा के मार्गदर्शन में गरियाबंद राजिम माघी पुन्नी मेला के दौरान राजस्व एवं पुलिस विभाग के द्वारा अपनी अपनी विभागीय योजनाओं के संबंध में पीपीटी एवं वीडियो के माध्यम से जानकारी दिया गया।महिलाओं की सुरक्षा एवं उनकी शिकायतों का त्वरित निराकरण के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय नया रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा प्रारंभ किए गए अभिव्यक्ति ऐप के बारे में जानकारी दी गई। अभिव्यक्ति ऐप महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु विशेष रूप से बनाया गया है।
इस एप्लीकेशन में महिलाएं, बालिकाएं अपनी समस्या ऑनलाइन दर्ज करा सकती हैं,साथ ही ऑनलाइन अपनी शिकायतों के निराकरण का स्टेटस भी देख सकती हैं । अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा संबंधी पंप्लेंट वितरण कर हेल्पलाइन नंबर दिया गया विभिन्न स्थानों से आए हुए श्रद्धालुओं को इस संबंध में बताकर जागरूक किया गया।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में अभिव्यक्ति ऐप के संबंध में उप पुलिस अधीक्षक निशा सिन्हा व टीम के द्वारा पीपीटी के माध्यम से उपस्थित सभी महिलाओं को अभिव्यक्ति ऐप की उपयोगिता एवं लाभ के संबंध में की जानकारी देते हुए ऐप इंस्टॉल कराया गया। कार्यक्रम के दौरान महिला सुरक्षा के संबंध में निरीक्षक वेदवती दरियो एवं टीम के द्वारा सेल्फ डिफेंस के संबंध में जानकारी दिए।