ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। रायपुर में एक साथ 24 समाजसेवी संस्थाए राजधानी को स्वच्छ बनाने के साथ-साथ राजधानीवासियों को स्वच्छता का संदेश भी दे रहे है। इसी कड़ी में इस ग्रुप के सदस्यों ने रायपुर ज़िला कोर्ट के नवीन परिसर के पार्किंग और नोट्री हॉल में दीवाल पर पेंटिग बनाने के साथ पौधे लगाकर कर उसे सुंदर बनाने का कार्य किया। वहीँ जिला कोर्ट परिसर में जहाँ जिला प्रशासन और कोर्ट प्रबंधक द्वारा बार-बार सफ़ाई करने के बाद भी आम जनता थूकने के साथ कचरा फ़ेक उसे गंदा कर देती थी, उसकी भी सफाई कर पौधे लगाकर आकर्षक बनाया गया। इस सफाई अभियान में रायपुर अवेंजर्स के साथ सिख केयर, आभाष, मानवता के लिए आशा अमानत ,सुमित, सरस गुलाब , तेजस्विनी फाउंडेशन समेत अन्य सामाजिक संस्थाए शामिल रही।
NGOs and Volunteer Groups :
1. Sikh Care
2. Abhash Samajik sansthan
3. Hope For Humanity
4. Amanat Foundation
5. Sumit Foundation
6. Raipur Avengers
7. Saras Gulab Foundation
8. Smiley group Raipur
9. Kuch Farz Hamara Bhi
10. Tejasvini Foundation
11. Chhapru Yuwa Manch
12. Vishva Sindhi Sewa Sangam.
13. Robin Hood Army
14. Soubhagya Foundation
15. Hum Koshish Karenge (Nar)
16. Acchi Shuruwaat Foundation.
17. Feeding India Raipur chapter.
18. Awaz Foundation
19. Prama Foundation
20. Sahyog Foundation
21. Lucky Tails
22.pratyusha foundation
23. Nitya foundation
24. Helping Hands Club
बता दें कि रायपुर में बहुत सारी समाज सेवी संस्थाओ का ग्रूप हैं, जो हर प्रकार की देश, जीव, प्रकृति के लिए अपनी सेवा देते आ रही है।