गरियाबंद मैनपुर वन मंडल अन्तर्गत वन परिक्षेत्र मैनपुर के गोबरा जंगल में आज शनिवार को एक भालू की मौत की खबर से वन विभाग में हड़कंप मच गया वन विभाग के एसडीओ राजेंद्र प्रसाद सोरी वन परिक्षेत्र अधिकारी संजीत मरकाम तत्काल मौके पर पहुंचे और पंचनामा तैयार कर डाक्टरों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कर दाह-संस्कार किया गया।मृत भालू का पोस्टमार्टम डॉ तमेश कंवर व मनोज रात्रे ने किया।
मिली जानकारी के अनुसार मैनपुर तहसील मुख्यालय से 20 किमी दुर कक्ष क्रमांक 980 में एक मादा भालू जिसकी उम्र लगभग5-6 वर्ष की रही होगी उसकी मौत हो गई।
क्या कहते हैं वन अफसर
वन परिक्षेत्र अधिकारी मैनपुर संजीत मरकाम ने बताया आज गोबरा जंगल के निरिक्षण में गये थे इस दौरान कक्ष क्रमांक 980 में एक मादा भालू मृत अवस्था में पाया गया भालू के सिने में घाव का निशान है और उसमे किडे लग गये थे तत्काल इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दिया गया और पोस्टमार्टम करवा कर दाह-संस्कार किया गया।श्री मरकाम ने आगे बताया यह भालू उम्र दराज हो गया था और यह उसकी स्वाभाविक मौत है।