छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में देर रात हुए सड़क हादसे में एक गुस्साई भीड़ ने कर दिया चक्काजाम(death |) हो गई। बताया जा रहा है कि युवक कहीं से बाइक में सवार होकर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने मुआवजा और नौकरी लेकर करीब 4 घंटे तक चक्काजाम भी कर दिया। यह हादसा अकलतरा(akaltara ) थाना क्षेत्र का है।
read more : CG NEWS : सड़क हादसे में जान गंवानेवाले 2 युवकों के परिजनों को मिला मुआवजा
जानकारी के मुताबिक अकलतरा के आजाद नगर में रहने वाला नितेन्द्र सिंह राणा(28) अकलतरा नगर पालिका में ही प्लेसमेंट कर्मचारी के रूप में काम करता था। शनिवार रात को 11 बजे वह कहीं से वापस अपने घर लौट रहा था। तभी जनपद कार्यालय के पास पहुंचा था कि सामने अकलतरा की तरफ से आ रहे ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दी और ड्राइवर(driver ) गुस्साई भीड़ ने कर दिया चक्काजाम।
माँ ने की नौकरी(job ) की मांग
घटना के बाद काफी भीड़ मौके पर पहुंच गई और लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। लोगों ने आरोप लगाया इस रोड में बार-बार हादसे हो रहे हैं। फिर भी प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। नितेन्द्र सिंह के परिवार के लिए 5 लाख मुआवजा और नगर पालिका में नौकरी की मांग रखी हैं। लोगों ने बताया कि नितेन्द्र के पिता का कुछ समय पहले ही देहांत हो चुका है। जिसके चलते वो अपनी मां को लेकर आजाद नगर(aajad nagar ) में रहता था।
एसडीएम के समझाने पर माने लोग
खबर लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया।जिसके बाद में जब जांजगीर एसडीएम नंदनी साहू मौके पर गईं और उन्होंने लोगों को समझाया तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ।