राजनांदगांव। बूढ़े माता—पिता ने उम्रभर मेहनत कर पूंजी बनाई, बेटे को पढ़ाया—लिखाया और लायक बनाने की कोशिश की, लेकिन वही बेटा इतना नालायक निकला कि मां—बाप की मेहनत की कमाई पर ही डाका डाल दिया। वह भी सिर्फ एक एक्ट्रेस के साथ अय्याशी करने के लिए। नतीजतन, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है, तो उससे चोरी का सामान खरीदने वाले दो अन्य युवकों को भी हिरासत में लिया गया है।
पूरा मामला छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी राजनांदगांव के बसंतपुर थाना क्षेत्र का है। जहां वार्ड 39 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कौरिनभांठा निवासी जतिन्द्र नाथ दास (70 ) ने बसंतपुर थाने जाकर 3 फरवरी को चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ 13 नवंबर 2021 को अपने साले के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने अंबिकापुर गए थे। उस दौरान उनका बेटा जयेश घर में था।
अय्याशी के फितुर में बना चोर
पुलिस ने एक बड़ी चोरी का पर्दाफाश करने में सफलता पाई है। चोर और कोई नहीं बल्कि खुद प्रार्थी का बेटा निकला। वह रायपुर में एक पंजाबी एक्ट्रेस के साथ अय्याशी वाला जीवन जीता था। महंगी गाड़ी, महंगी शराब और सिगरेट उसका शौक था। इसी को पूरा करने के लिए उसने अपने ही घर में चोरी की। पुलिस ने चोरी के आरोपी सहित दो खरीदारों को भी गिरफ्तार किया है। मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र का है।
बेटे पर अटकी शक की सुई
राजनांदगांव एसपी संतोष सिंह ने बताया कि जतिंद्रनाथ ने बताया था कि जब वह वापस घर लौटे तो आलमारी के अंदर रखे जेवरात और 20 हजार रुपए कैश गायब थे। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी। जांच में पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की तो तब पुलिस को पीड़ित के बेटे जयेश दास पर शक हुआ था। इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, तब उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
अभिनेत्री पर लुटाया पैसा
पूछताछ में जयेश ने बताया कि बड़े होटलों में रुकना, महंगी शराब, सिगरेट और महंगी कार में घूमना उसकी आदत में आ गया था। इसके साथ ही उसने रायपुर में एक पंजाबी एक्ट्रेस से दोस्ती की थी और उसके साथ रहकर उसके ऊपर काफी पैसे लुटाता था। उसके ऊपर पैसे खर्च करने पड़े थे। इन्हीं सब शौक को पूरा करने के लिए उसने अपने घर में रखे सोने चांदी के जेवरात तथा नगदी रकम को चोरी कर लिया था।
ज्वेलर्स भाई भी फंसे
पूछताछ में पता चला कि जयेश ने जेवरात को चौखड़िया पारा राजनांदगांव निवासी महावीर ज्वेलर्स के संचालक महावीर बैद (26 साल) और गौतम बैद (28 साल) के पास बेचा था। पुलिस ने आरोपी जयेश की शिनाख्त पर दोनों खरीदार भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस पर उन्होंने भी अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस ने इनके पास से 20 तोला वजनी सोने चांदी के जेवरात सहित लगभग 9 लाख रुपए का सामान जब्त किया है।