रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज स्वर्गीय ‘लॉरेंस सेंटियागो स्मृति’ टेनिस टूर्नामेंट का समापन हुआ। इस टूर्नामेंट का आयोजन छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर स्वर्गीय लॉरेंस सेंटियागो स्मृति टेनिस अकादमी देवेन्द्र नगर के संयुक्त तत्वाधान में किया गया था। इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने इस आयोजन के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश में टेनिस के विकास और स्व. लॉरेंस सेंटियागो के योगदान को याद किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती रेखा सेंटियागो एवम छग टेनिस संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अवतार जुनेजा उपस्थित थे।
बता दें कि स्वर्गीय लॉरेंस सेंटियागो समृति टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन देवेन्द्र नगर टेनिस कोर्ट में 16 से 19 फरवरी तक किया गया था। इस प्रतियोगिता में 35+,45+,55+,65+ के युगल मुकाबले खेले गए, जिसमें भिलाई, धमतरी, बिलासपुर सहित बड़ी संख्या में रायपुर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। फायनल मैच में 65+ में अवतार जुनेजा व ब्रम्हा जादवानी की जोड़ी, 55+ में पी. मथानी व सुधीर वर्मा, 45+ में सूर्यकांत खंडेलवाल व सचेत और 35+ में हेनरी सेंटियागो व भारत पटेल की जोड़ी ने विजेता का खिताब जीता।
टेनिस के पर्याय थे लॉरेंस
आज तीन दिवसीय टूर्नामेंट के समापन पर सीजीओए महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने कहा कि स्व. लॉरेंस सेंटियागो टेनिस का पर्याय थे। उन्होंने कहा कि उनके रोम—रोम में टेनिस बसता था। उन्होंने उनके परिवार के प्रति भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके चले जाने के बाद टेनिस के विकास का सिलसिला नहीं रूका, क्योंकि उनका पूरा परिवार आज भी टेनिस के लिए समर्पित है।
होरा ने योगदान को किया याद
टेनिस समापन के मौके पर छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने अपने सम्बोधन में पुरानी स्मृतियों को याद करते हुए कहा जब वे आरडीए में इंजीनयर थे तब लारेंस सेंटियागो ने उनसे देवेंद्र नगर में टेनिस कोर्ट बनवाने की मांग की थी। उन्होंने उस समय के पार्षद कुलदीप सिंह जुनेजा से मिलकर टेनिस कोर्ट के लिए जगह दिलवाने का प्रयास किया। जगह मिलने के बाद लारेंस सेंटियागो के प्रयासों से टेनिस कोर्ट बना, इसके बाद लारेंस सेंटियागो ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ कई खिलाडियों को प्रशिक्षित किया।