मुरैना:मुरैना के कैलारस कस्बे की सब्जी मण्डी (vegetable market)में शुक्रवार की रात आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते उसने दो दर्जन से अधिक दुकानों के अपनी चपेट में ले लिया और स्वाहा कर दिया। दुकानें बांस-बल्ली की बनी (Shops made of bamboo)होने के कारण जल्द आग पकड़ ली थीं। आग शार्ट सर्किट (short circuit)से लगी बताई जा रही है।आग लगने के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है।
शुरुआत में आग केवल दो दुकानों में लगी। देखते ही देखते आग भड़क गई और उसने पूरी मण्डी को अपनी गिरफ्त में ले लिया। वहीं जब फायर ब्रिगेड की गाड़ियां की पहुंची तब तक आग की लपटे 25 से अधिक दुकानों को अपने चपेट में ले चुका था। देखते ही देखते दुकानें जलकर राख में बदल गईं।
व्यापारियों ने नगरी प्रशासन पर आरोप लगाया है। कहा कि दमकल की गाड़ियां अगर समय पर पहुंच जाती तो यह भीषण अग्निकांड नहीं होता। लापरवाही के चलते व्यापारियों को नुकसान हुआ है। घटना से सब्जी मंडी के व्यापारियों में भारी आक्रोश है। सभी व्यापारी मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
आग लगने के बाद कस्बे के व्यापारियों में अफरा तफरी मच गई। थोड़ी देर बात पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इसके साथ ही स्थानीय नेता भी मौके पर पहुंच गए। कैलारस थाना प्रभारी वेदेन्द्र कुशवाह भी दलबल के साथ मौके पर मौजूद थे।