जगदलपुर। ग्राम माड़पाल के उपसरपंच द्वारा ऐतिहासिक मंदिर के जमीन पर कब्जा कर सड़क बनाया जा रहा था जिसे लेकर गांव वाले काफी आक्रोशित हैं.दरअसल उपसरपंच कैलाश नेताम भू माफियाओं के साथ मिलकर मंदिर के पीछे स्थित जमीन मैं अवैध प्लाटिंग करवा रहा है. इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए मुख्य सड़क से पीछे तक की जमीन तक पहुंचने सड़क बनवा रहा था,
गांव वालों को जब इस बात की जानकारी मिली तो वे इसके विरोध में उतर आए और उस सरपंच के खिलाफ लामबंद हो गये.बीते 17 फरवरी को उपसरपंच कैलाश नेता और गांव वालों के बीच विवाद भी हुआ मामला थाने तक भी पहुंचा मगर नगरनार पुलिस ने गांव वालों के आवेदन को स्वीकार नहीं किया और उल्टे कैलाश नेताम की बात सुनते हुए गांव वालों के खिलाफ ही एफ.आई.आर दर्ज कर दिया गया.
इसे लेकर ग्राम पंचायत माड़पाल के लोग काफी आक्रोशित हैं.आज बड़ी संख्या में गांववासी मंदिर परिसर में उपस्थित हुए और एक स्वर में उप सरपंच के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।गांव वाले पुलिस की कार्यवाही पर भी सवाल उठाने लगे हैं गांव केमुरली मनोहर दास, जयराम नाग, गणेश यादव,फ़ारसु राम.महेश सहारे, जगरन्नाथ मानिकपुरी, रमेश, कुलपति, बलीराम दास और अन्य लोगों का कहना है कि जब पूरे गांववासी कैलाश नेताओं के खिलाफ एफ आई आर की मांग करने पहुंचे थे तब उनकी बात क्यों नहीं सुनी गई जबकि देर शाम कैलाश नेताम थाना गया तब उसकी की बात सुनते हुए उल्टे गांव वालों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर दिया गया.
गांव के लोगों ने बताया कि कैलाश नेताम भू माफियाओं के साथ मिलकर गांव की जमीनों को सस्ते भाव में लेकर ऊंची कीमत पर बेच रहा बेच रहा है.इसका विरोध करने पर शहर से असामाजिक तत्वों को बुलाकर गांव के लोगों के साथ मारपीट भी करता है.किसानों द्वारा जमीन नहीं बेचे जाने पर उन पर झूठे मुकदमे भी दर्ज करवाता है.इससे त्रस्त होकर गांव वालों ने उपसरपंच के खिलाफ मोर्चा खोल दिया,ऐतिहासिक देवी मंदिर की जमीन को भी कैलाश नेताम ने शहर के लोगों को विक्रय कर दिया है और उसी लिए मंदिर के बीचो बीच की जमीन पर सड़क का निर्माण करवा रहा था
विरोध करने पर उलटे गांव वालों के खिलाफ ई एफ आई आर दर्ज करवा दिया फिलहाल बड़ी संख्या में गांव वालों ने पुनः नगरनार थाने का घेराव किया तब जाकर उप सरपंच कैलाश नेताम, संजय नाग, अरुण नेताम, धनपति बाघ व एक अन्य खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर लिया गया है. बता देगी कैलाश नेताम गांव की कीमती जमीनों को कम भाव में लेकर शहरवासियों को विक्रय कर रहा है इसे लेकर गांव वाले उपसरपंच से खासे नाराज हैं. इधर गांव वालों से पहले उपसरपंच कैलाश नेताम के बयान के आधार किये गये एफआईआर के संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने कहा की दोनों पक्षों के आवेदन पर 294,506,34 भादवि के तहत काउण्टर रिपोर्ट दर्ज कर लिया है, मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई.