रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज एक बार फिर उत्तरप्रदेश के लिए रवाना हो गए हैं। कल यानी 20 फरवरी को यूपी में तीसरे चरण का मतदान होना है। वहीं चौथे चरण के लिए रणनीतियों पर चर्चा होनी है। सीएम बघेल यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं, लिहाजा नए रणनीतिक चर्चाओं के लिए उनका पहुंचना अनिवार्य है। रवानगी से पहले सीएम ने मीडिया से चर्चा में कहा कि यूपी में दो चरणों से साफ हो गया है कि योगी सरकार का जाना तय हो चुका है।
वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में भाजपा प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी देवी के प्रवास को लेकर पूछे गए सवाल पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा प्रदेश में नए नेतृत्व की तलाश कर रही है। उन्हें अपने पुराने नेताओं पर अब भरोसा नहीं रह गया है। वहीं सीएम बघेल ने यह भी कह दिया है कि सालों से सेवा में लगे पुराने नेताओं का यह अपमान है।
सीएम बघेल ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव के दो चरण संपन्न हो चुके हैं। इन दोनों ही चरणों में मतदाताओं का रूझान भाजपा की योगी सरकार की ओर नजर नहीं आया है, जबकि कांग्रेस को भारी संख्या में समर्थन मिल रहा है। सीएम बघेल ने कहा कि जिस तरह के संकेत बीते दो चरणों के मतदान से सामने आए हैं, तीसरे, चौथे, पांचवे और सातवें चरण तक कुछ इसी तरह रहेंगे। अंतत: परिणाम योगी सरकार के खिलाफ आएगी, यह तय हो चुका है।
राजनीति नहीं होनी चाहिए
इसके अलावा सीएम बघेल ने प्रदेश में राज्यपाल से होने वाली मांग को जायज बताते हुए कहा कि प्रदेश की संवैधानिक प्रमुख होने के नाते उनसे अपनी बात रखने का अधिकारी प्रदेश की जनता को है। इसमें किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए। सीएम ने कहा कि प्रदेश में प्रतिभावान लोगों की कमी नहीं है, तो नियुक्तियों में प्राथमिकता भी उन्हें ही मिलनी चाहिए और यह मांग जायज भी है।