जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई जारी है। राजधानी से लेकर बस्तर और सरगुजा तक अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों के खिलाफ जारी अभियान के तहत बस्तर पुलिस ने एक और सफलता हासिल की है। बस्तर पुलिस ने एक तरफ जहां 3 तस्करों को धर दबोचा है, तो उनके कब्जे से सवा लाख का गांजा भी बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक तस्करी का गांजा खपाने तस्कर ओड़िशा से छत्तीसगढ़ आए थे।
बताया जा रहा है कि पुलिस चौकी बकावंड को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्तियों के द्वारा अवैध रूप से गांजा की तस्करी उडीसा से छत्तीसगढ की ओर किया जा रहा हैं। सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अति०पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन, एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी बकावंड टुमनलाल डडसेना के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु कौडावंड की ओर रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा ग्राम कौडावंड बस स्टैण्ड में संदेह के आधार पर तीन व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकडा गया
25 किलो गांजा बरामद
जिनसे पूछताछ करने पर तीनों के द्वारा अपना नाम 1. शैलेश हाडके 2. रोशन पिंजरवार और, 3. सागर शर्मा तीनो निवासी अमरावती महाराष्ट्र का होना बताया गया। जिनकी तलाशी लेने पर जिनके पास अलग-अलग बैग में कुल 25 किलोग्राम गांजा मिला जिसके संबंध में पूछताछ करने पर इनके द्वारा वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही किया गया।
सवा लाख आंकी गई कीमत
आरोपियों का उक्त कृत्य एन.डी.पी.एस. एक्ट की परिधी में आने पर आरोपियों के विरूद्ध चौकी बकावंड में धारा- 20 (बी)एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से 25 किलोग्राम गांजा, 02 नग मोबाईल एवं 1100/- रूपये नगद जप्त किया गया है। मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया है। जप्तशुदा गांजा की अनुमानित कीमत 1,25,000/-रूपये आंकी गई है।