मार्केट में धमाका मचाने चीनी स्मार्टफोन(smartphone ) निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) ने हाल ही में भारत(india ) में अपना नया स्मार्टफोन, Vivo Y15s लॉन्च कर दिया है। धाकड़ डिस्प्ले वाला यह स्मार्टफोन(smartphone ) बेहद कम कीमत में कमाल के फीचर्स(features ) के साथ आता है।
READ MORE : Technology News : Oppo Reno 7 5G की पहली सेल आज से, डिस्प्ले और फीचर्स ने यूजर्स को किया घायल
आज के टेक्नोलॉजी न्यूज़ (technology news )आइए Vivo Y15s के फीचर्स और कीमत पर एक नजर डालते है साथ ही क्या होगी कीमत (price )
बात अगर फ़ोन के कैमरा की (camera )
कैमरे की बात करें तो ये स्मार्टफोन(smartphone ) एक डुअल रीयर कैमरे(real camera ) के साथ लॉन्च(launch ) किया गया है जिसमें f/2.2 लेंस के साथ 13MP का प्राइमेरी सेन्सर(primary senser ) और 2MP का मैक्रो शूटर शामिल है। ये स्मार्टफोन f/2.0 लेंस वाला 8MP का सेल्फी कैमरा भी देता है।
वहीं बात कीमत की (price )
13,990 रुपये की एमआरपी वाले इस 4G स्मार्टफोन की कीमत को भारत में 10,990 रुपये पर सेट किया गया है।
मार्केट में कब हुआ लॉन्च (launch )
वीवो ने 18 फरवरी को भारत में अपना नया स्मार्टफोन, Vivo Y15s लॉन्च कर दिया है. आपको बता दें कि वीवो का यह स्मार्टफोन सिंगापुर में पिछले साल यानी साल 2021 में लॉन्च किया गया था।
धासूं डिस्प्ले (display )
आपको बता दें कि वीवो का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन(latest smartphone ) एंड्रॉयड 11 पर काम करने वाला स्मार्टफोन है। इसमें आपको 6.51-इंच का एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले, 20:9 का ऐस्पेक्ट रेशियो और 720 x 1,600 पिक्सल का रेसोल्यूशन मिलेगा।
ताबड़ फीचर्स है स्मार्टफोन (smartphone )
Vivo Y15s एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जो ऑक्टा कोर मीडियाटेक हेलिओ P35 SoC प्रोसेसर(processor) पर काम करता है। इसमें आपको 3GB RAM और 32GB का स्टोरेज मिलेगा। ये 4G स्मार्टफोन(smartphone ) 5,000mAh की बैटरी और 10W के आम चार्जिंग(charging ) सपोर्ट के साथ आता है।