हरियाणा HARIYANA के यमुनानगर में बिलासपुर bilaspur क्षेत्र थाना के एक गांव की पंचायत panchayat ने एक गांव की युवती को बदनाम कर उसका रिश्ता तुड़वाने का प्रयास करने वाले का मुंह काला किया। पंचायत में एक व्यक्ति जब उसका तवे की कालिख से आरोपी का मुंह काला कर रहा था तो युवाओं ने उसकी वीडियो भी बनाई।
ससुराल में मचा हड़कंप There was a stir in the in-laws’ house
गांव के युवक पर आरोप लगा कि उसने युवती फोटो जुटाई और फिर एडिट कर उसके ससुराल वालों के पास भेज दी। इस पर बड़ा हंगामा हुआ और नौबत रिश्ता टूटने तक की आ गई थी। गांव के मौजिज लोगों की मौजूदगी में युवक को सजा सुनाई गई और पूरे मामले को रफा दफा कर दिया।
पुलिस इस प्रकार के किसी मामले में जानकारी होने से इंकार कर रही है। किसी पक्ष ने कोई शिकायत नहीं दी गई है। युवक के मुंह काला करने की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। इससे पहले भी क्षेत्र के दो गांवों में इसी प्रकार की सजा पंचायतें दे चुकी हैं।
ये है मामला
बताया गया है कि बिलासपुर थाना क्षेत्र के गांव की एक युवती की शादी कुछ दिन बाद होने वाली थी। इसी दौरान उसके ससुरालवालों को कुछ फोटोज भेज दिए गए। इसमें युवती किसी युवक के साथ दिखाई पड़ी है। तस्वीरें भी असहज करने वाली थी। युवती की होने वाली ससुराल में इससे हड़कंप मच गया। वे दौड़े-दौड़े युवती के घर पहुंचे और रिश्ता न करने का फरमान सुना दिया। युवती और उसके ससुराल वाले भी परेशान हो गए।
युवक करता था एकतरफा प्यार
इस बीच पता चला कि एक गांव का एक युवक इस युवती से प्यार करता था। उसने युवती से शादी करने को कहा, लेकिन युवती ने मना कर दिया। परिजनों ने युवती की शादी कहीं और तय कर दी। युवक इससे बौखला गया और युवती के फोटो को एडिट कर उसे ससुराल वालों के पास भेज दिया। इसके पीछे उसकी मंशा यही थी कि युवती बदनाम हो जाए और शादी टूट जाए। युवती के पास उससे शादी करने के अलावा कोई विकल्प न बचे।
ग्रामीणों ने जानी सच्चाई
युवती और उसके हाेने वाले ससुरालजनों में पंचायत हुई। फैसला लिया गया कि मामले की सच्चाई सामने लाई जाएगी। जांच पड़ताल की गई तो युवक का नाम सामने आ गया। इसके बाद गांव में मौजिज लोगों की पंचायत बुलाकर लड़की को बदनाम करने के इस खेल का खुलासा किया गया। पंचायत में शामिल लोगों ने भी इसे गंभीरता से लिया और युवती की इज्जत पर हमला बताते हुए मामला पुलिस को देने की बता कही।
युवक के परिजन बोले- यहीं मामला निपटाएं
युवक के परिजनों ने भी पंचायत में गलती मानी और पंचायत से निवेदन किया कि मामले को गांव में ही निपटाया जाए। जिस पर गांव में मौजिज लोगों ने पंचायत की ओर इसमें युवक को भी बुलाया। उसकी और लड़की पक्ष की बात सुन कर पंचायत ने इसे गंभीर मामला मानते हुए युवक का मुंह काला करने की सजा सुनाई।
ऐसे हुआ मुंह काला
जिसके बाद पंचायत में एक व्यक्ति ने काले तवे की कालिख युवक के मुंह पर पोती। इस दौरान उसकी चदर को भी उतारा गया। युवक काे मुंह काला करके पंचायत में खड़ा किया गया। उसने पंचायत में अपने किए की माफी मांगी और भरोसा दिलाया कि आगे से वह ऐसा कुछ नहीं करेगा।
मामले की शिकायत नहीं- SHO
थाना बिलासपुर एसएचओ बलबीर सिंह का कहना है कि युवक का मुंह काला करने का मामला जानकारी में नहीं है। युवक की तरफ से थाने में इस बारे में कोई शिकायत नहीं दी गई है। शिकायत मिलते ही कार्रवाई की जाएगी। लड़की पक्ष की भी कोई शिकायत नहीं मिली है।