बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रविवार हादसों का दिन रहा। एक के बाद एक अलग-अलग जगहो में हुए सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक बिलासपुर के बताए जा रहे हैं। मरने वालों में एक हाईकोर्ट का कर्मचारी भी शामिल है। इन सभी हादसों की वजह से हुई मौतों को लेकर बिलासपुर जिले में आज मातम पसरा हुआ है।
- चकरभाठा में तेज रफ्तार ट्रेलर के चपेट में आकर हाईकोर्ट कर्मी की मौत हो गई। मामले में पुलिस आरोपी ट्रेलर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
- दूसरा मामला मोहतराई का है। यहां भी रफ्तार ने बाइक सवार दो युवक की जान ले ली। मिनी ट्रक की चपेट में आए दोनों की मौके पर मौत हो गई।
- तीसरा मामला रतनपुर के पास का है। अज्ञात वाहन के चपेट में आकर बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज किया है।
- चौथा मामला लालखदान का है। यहां एक बाइक ट्रक से जा भिड़ा। गंभीर चोट लगने से युवक की मौके पर मौत हो गई।
- पांचवा मामला तारबाहर क्षेत्र का है। यहां एक तेज रफ्तार कार ने मजदूर को कुचल दिया। हादसे में उसकी मौके पर मौत हो गई।