महासमुंद। बसना क्षेत्र के ग्राम आरंगी के पास सड़क हादसा(road accident) हुआ है जिसमें दो बाइक आपस में टकरा गईं, इसमें एक की मौत(death ) हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल(injured) हो गया।
जानकारी के मुताबिक टेमरी निवासी मोहम्मद अली अपनी बाइक सीडी डीलक्स से दोस्त के साथ अपने ससुराल बिलाईगढ़ ( bilaigadh) था। वहीं ग्राम सिंघनपुर निवासी चंदराम निषाद व महेन्द्र निषाद बाइक(bike) पर बड़े पिता मंशाराम निषाद के घर ग्राम पचपेड़ी सगाई कार्यक्रम में गए थे। वहां से दोनों वापस लौट रहे थे। शनिवार ( saturday)दोपहर साढ़े तीन बजे ग्राम आरंगी के पास पहुंचे दोनों की बाइक आमने-सामने टकरा गईं। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि मोहम्मद अली के दाहिने हाथ, दाहिने पैर व सिर में गंभीर चोट(injured ) आई। वहीं चंदराम निषाद व महेन्द्र राम निषाद (raam nishad )को भी गंभीर चोट आई।
read more : CG सड़क हादसा : तेज़ रफ़्तार हाइवा और ट्रक की टक्कर के बाद लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
तीनों को डायल 112( help line number)
इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने चंदराम निषाद को मृत घोषित कर दिया। वहीं महेन्द्र व मोहम्मद अली को अस्पताल में भर्ती किया। प्राथमिक इलाज के बाद घायल महेंद्र को रायपुर रेफर(raipur refer ) कर दिया गया।
प्रदेश में बढ़ते सड़क हादसे ( road accident)
सड़क हादसे (Road Accident) से होने वाली मौतों के मामले में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) देश भर में 11 वें नंबर पर पहुंच गया है. छत्तीसगढ़ में हर महीने 350 लोगों की औसतन मौत सड़क हादसों में हो जा रही है। प्रदेश का सबसे बड़ा ब्लैक स्पॉट राजधानी रायपुर (Raipur) का टाटीबंध चौक है, जहां हर महीने 4 से 5 लोगों की मौत हो जाती है।