सरगुजा(sarguja ) और बिलासपुर(bilaspur ) संभाग के कई जिलों में रात बूंदाबादी हुई। पेंड्रा और बिलासपुर( bilaspur) में सुबह बरसात शुरू हो गई। इसकी वजह से दिन का तापमान अचानक ठंडा हो गया है। आज प्रदेश के मध्य और उत्तर बस्तर ( bastar) के इलाकों में भी बूंदाबादी की संभावना है।
Read more : Weather News : फिर बिगड़ा मौसम का मिजाज, छत्तीसगढ़ के मध्य और बस्तर क्षेत्र में आज बारिश की संभावना
बिलासपुर के कुछ क्षेत्रों से भी इसी तरह के बरसात की खबर है। इसकी वजह से जन-जीवन प्रभावित हुआ है। लोगों को सामान्य कामकाज में थोड़ी दिक्कत हुई। बरसात की वजह से इन इलाकों में ठंड भी लौट आई है। सरगुजा, सूरजपुर ( Surajpur) और कोरिया जिले में भी देर रात तक बूंदाबांदी हुई है।
इस वजह से बदला मौसम ( weather)
रायपुर मौसम विज्ञान(weather expert ) केंद्र ने बताया, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में अरब सागर से पश्चिमी हवा और बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त गर्म हवा दक्षिण से आ रही है। छत्तीसगढ़ इन हवाओं का मिलन क्षेत्र बना हुआ है।
अंबिकापुर में यह 14 डिग्री सेल्सियस( celsius)
कोरिया में 13.5, जशपुर में 13.8 और अंबिकापुर(ambikapur ) में यह 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। पेण्ड्रा रोड में भी न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से एक से 1.6 डिग्री सेल्सियस(celsius ) अधिक है।
किसानों को हुआ नुकसान ( loss)
मौसम में हो रहे बदलाव और बादलों को देखते हुए कृषि वैज्ञानिकों ने फसलों की देखभाल में ( precaution) बरतने की हिदायत दी है। वैज्ञानिकों के मुताबिक बादल छाए रहने से चने की फसल में इल्लियों का प्रकोप बढ़ सकता है। अगर ऐसा दिखे तो मौसम(weather ) साफ होने पर दवा का छिड़काव करें। इस मौसम(weather ) में सरसों का माहूं लगने की आशंका है।