दुनिया का सबसे लोकप्रिय(famous ) मैसेजिंग ऐप वॉट्सएप (WhatsApp) हर कुछ समय पर अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स(feature ) जारी करता रहता है। अगर आप वॉट्सएप के नए अपडेट्स को डाउनलोड(download ) करते हैं तो आपको इन नए फीचर्स को यूज कर सकेंगे। आज हम बताएंगे whatsapp के नए फीचर(feature ) के बारे में जिससे आप मैसेज को खोले बिना ही इमेज और वीडियो के प्रीव्यू देख सकेंगे।
read more : Technology News : अब अपने फ़ोन पर ऑफलाइन भी कर सकते है गूगल मैप का यूज़,जानें कैसे
रिपोर्ट्स(reports ) के मुताबिक डॉक्यूमेंट प्रिव्यू फीचर को वॉट्सऐप के एंड्रॉयड बीटा (android bita )वर्जन 2.22.5.11 पर रोल आउट किया जा रहा है। इस प्लेटफॉर्म का कहना है कि वॉट्सऐप(whatsapp ) आने वाले अपडेट्स में इमेज प्रिव्यू को जारी करने की योजना बना रहा है. तब तक, डाक्यमेन्ट्स के लिए प्रिव्यू फीचर केवल पीडीएफ फाइलों(pdf pholio ) के लिए उपलब्ध है. जल्द ही, तस्वीरों के साथ-साथ वीडियो को भी इसी तरह से देखा जाएगा, और आपको फाइल को शेयर करने या फिर डाउनलोड(download ) करने से पहले उसके कंटेंट का अंदाजा हो जाएगा।
अब बिना खोले देख सकेंगे तस्वीर(image ) और वीडियो (video )
बताया जा रहा है कि वॉट्सएप अपने एंड्रॉयड यूजर्स(ANDROID UJARS ) के लिए एक नया फीचर लेकर आ रहा है जिसकी मदद से आप मैसेज को खोले बिना ही आप उसमें आने वाले तस्वीरों (image )और वीडियोज(video ) का प्रीव्यू देख सकेंगे। इस फीचर से आपको मैसेज खोले बिना ही पता लग जाएगा कि इसमें क्या भेजा गया है। याद रहे, अगर आपके पास ये तस्वीरें और वीडियोज डाक्यमेन्ट्स(documents ) में आएंगे, तो ही ये फीचर काम आएगा।