सरगुजा जिले के बतौली में हायर सेकेंडरी स्कूल को अंग्रेजी माध्यम के आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल में बदले जाने के विरोध में सोमवार को करीब 800 छात्र-छात्राओं ने अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाईवे-43 को जाम कर दिया। छात्रों ने मांग रखी कि इंग्लिश मिडियम के लिए अलग स्कूल खोला जाए। वर्तमान में आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल का संचालन हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए नए बने भवन में किया जा रहा है।
बता दें कि कुछ दिनों पूर्व राज्य शासन से आदेश आया है कि अगले वर्ष से हिंदी माध्यम में बच्चों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसकी जानकारी होने के बाद विद्यार्थियों ने सड़क जाम कर दिया। अपरान्ह करीब 3.30 बजे कलेक्टर द्वारा फोन पर स्कूल को बंद नहीं करने का आश्वासन दिए जाने के बाद आंदोलन समाप्त हुआ। बतौली के शांतिपारा में संचालित हायर सेकेंडरी स्कूल के साथ बगल के भवन में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल दो वर्ष पूर्व खोला गया था। गत वर्ष हायर सेकेंडरी स्कूल का भवन 1.23 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ तब हायर सेकेंडरी स्कूल के संसाधन नए भवन में भेज दिए गए, लेकिन यहां आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल का संचालन होने लगा।
सुबह इंग्लिश, दूसरी पाली में हिन्दी मिडियम की कक्षा
कोरोनाकाल के बाद स्कूल खुले तो पुराने भवन में ही हायर सेकेंडरी स्कूल का संचालन शुरू किया गया। इसका विरोध छात्रों द्वारा करने के बाद दो पालियों में नए भवन में सुबह इंग्लिश मिडियम स्कूल एवं दूसरी पाली में हायर सेकेंडरी स्कूल का संचालन किया जाने लगा। इस बीच राज्य शासन द्वारा आदेश जारी कर दिया गया कि वर्ष 1966 से संचालित हायर सेकेंडरी स्कूल को आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल में मर्ज कर दिया जाएगा। नए सत्र से हिंदी मिडियम में प्रवेश नहीं होगा। इसे लेकर भाजपा ने आंदोलन का ऐलान कर दिया। भाजपा के आंदोलन के ऐलान के बाद सोमवार को इसके विरोध में छात्रों ने सुबह 11 बजे हाईवे जाम कर दिया। इससे सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
कलेक्टर के आश्वासन के बाद माने विद्यार्थी
भाजपा के साथ विद्यार्थियों के सड़क पर उतरकर सड़क जाम की सूचना पर सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा ने फोन कर छात्र नेताओं के साथ भाजपा के नेताओं से चर्चा की। कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि हायर सेकेंडरी स्कूल बंद नहीं होगा। वर्तमान में पढ़ रहे छात्रों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। अगले वर्ष से नवमीं में हिन्दी में प्रवेश नहीं दिए जाने का आदेश है। वर्तमान में पढ़ रहे छात्र बारहवीं पास कर स्कूल से निकलेंगे।
छात्रों को बताया- नाम कट जाएगा तो भड़के
हायर सेकेंडरी स्कूल को इंग्लिश मिडियम स्कूल में बदले जाने के आदेश के बाद वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों का नाम कटने की जानकारी दिए जाने पर विद्यार्थी पढ़ाई को लेकर चिंतित हो गए। भाजपा के लोग आंदोलन कर रहे थे उसमें विद्यार्थी शामिल हो गए और हाईवे जाम कर दिया। हालांकि क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यह क्षेत्र का सबसे बड़ा स्कूल है। भले ही इंग्लिश मिडियम स्कूल खोजा जाए, लेकिन हिंदी मिडियम स्कूल को बंद न किया जाए।