- घर में बात-बात पर क्लेश और लड़ाई-झगड़े होते हैं, आर्थिक तंगी के साथ ही कई तरह की अन्य परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। इन सारी समस्याओं का कारण आपके घर की नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) हो सकती है
आज के वास्तु टिप्स ( vastu tips)में हम बात करेंगे हल्दी की कैसे आप दान कर के तरक्की और सुख समृधि(happiness ) पा सकते है
परेशानियां दूर करने के लिए (problems)
1.हल्दी (Turmeric) न सिर्फ खाने का स्वाद और रंग बढ़ाती है बल्कि सेहत के लिए भी कई तरह से फायदेमंद है। ज्योतिष शास्त्र (Jyotish) में भी हल्दी को कई परेशानियां दूर करने के तौर पर जाना जाता है।
Read more: Vastu Tips : घर की सुख समृद्धि के लिए जरूर लगाएं अपराजिता का पौधा, जानें वास्तु के कुछ नियम
2.नहाने के पानी में चुटकी भर हल्दी डालें. इसके बाद ही इस हल्दी वाले पानी से स्नान करें और स्नान करते समय ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः’ मंत्र का जाप जरूर करें।ऐसा करने से करियर से जुड़ी दिक्कतें दूर होगी।
3.जरूरतमंदों को शिक्षा(education) से संबंधित किताबें या धार्मिक पुस्तकें दान करने से भी भगवान विष्णु के साथ ही बृहस्पति देव का आशीर्वाद मिलता है और शिक्षा के क्षेत्र में सफलता(success ) मिलती है।
4.अगर किसी जरूरी काम से घर से बाहर निकल रहे हों तो माथे पर हल्दी का तिलक लगाकर निकलें। ऐसा करने से आपके सभी कार्य सफल(success) होंगे।
5.इसके अलावा घर में अगर किसी तरह का वास्तु दोष हो तो घर के सभी कमरों के कोनों में चुटकी भर हल्दी छिड़क देनी चाहिए और घर की बाउंड्री पर भी हल्दी ( turmeric)की रेखा बना देनी चाहिए।