चम्पावत। उत्तराखंड के चम्पावत जिले (Champawat district of Uttarakhand) के सूखीढांग-रीठासाहिब रोड में सोमवार रात बारातियों से भरा बोलेरो वाहन गहरी खाई में समा गया। हादसे में चार महिलाओं समेत 11 लोगों की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल वाहन चालक व एक अन्य यात्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सूखीढांग के ककनई गांव निवासी मनोज सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह की बारात सोमवार को टनकपुर गई थी। बताया कि वापसी के दौरान रात करीब दस बजे वाहन ढेक ढुंगा नामक स्थान पर गहरी खाई में समा गया। हादसे में सात पुरुष और चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। सभी शव और घायल रात भर खाई में पड़े रहे। गंभीर रूप से घायल वाहन चालक प्रकाश राम व एक अन्य यात्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे की सूचना मंगलवार सुबह मिली। घटना की सूचना मिलते ही एसपी देवेंद्र पींचा समेत तमाम पुलिस अधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए। दुर्घटना की वजह का पता नहीं चल सका है। घटनास्थान पर नेटवर्क नहीं होने से पुलिस समेत तमाम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।