रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में इस बार ग्रीष्मकालीन अवकाश (Summer Vacation) में बड़ी कटौती की गई है। पूर्व में 45 से 46 दिनों का अवकाश शैक्षणिक संस्थानों (Educational Institute’s) में हुआ करता था, लेकिन कोरोना काल की वजह से शिक्षण कार्यों में हुए नुकसान की भरपाई के लिए इस बार ग्रीष्मकालीन अवकाश (Summer Vacation) में कटौती कर दी गई है। शासन के आदेश पर स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) ने अवकाश सूचना प्रसारित करते हुए बताया है कि इस बार छुट्टियां केवल 15 मई से 15 जून तक ही मिलेंगी। यानी ग्रीष्मकालीन अवकाश (Summer Vacation) केवल 32 दिनों का होगा।
राज्य शासन द्वारा शिक्षा सत्र 2021-22 में शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त स्कूलों और डीएड (D-ed), बीएड (B.ed) , एमएड कॉलेजों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश (Summer Vacation) में सशोधन किया गया है। संशोधित आदेश के अनुसार अब शैक्षणिक संस्थाओं में 15 मई 2022 से 15 जून 2022 तक कुल 32 दिन का ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा।
स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय से आज इस आशय का आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र 31 मार्च 2022 के स्थान पर 30 अप्रैल 2022 तक बढ़ा दिया गया है। आगामी शैक्षणिक सत्र 1 मई 2022 से 15 दिन के अतिरिक्त शैक्षणिक कार्य के लिए प्रारंभ किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र के लिए पूर्व में 46 दिन का ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई 2022 से 15 जून 2022 तक निर्धारित था।