रायपुर। NRDA द्वारा 2 दिनों से नकटी-माना एवं टेमरी में छोटी अवैध प्लाटिंग पर बुलडोज़र चलाकर नाम मात्र की कार्यवाही की गई। मीडिया जगत द्वारा बड़े पैमाने पर क्षेत्र में चल रहे अवैध कमर्शियल प्लाटिंग का खुलासा करने पर NRDA द्वारा केवल सरकार को दिखाने के लिए छोटी-छोटी प्लाटिंग को टारगेट कर बुलडोज़र चला खानापूर्ति की गई जबकि रसूखदारो की प्लाटिंग के पर NRDA की टीम ने कार्यवाही करने का साहस ही नही किया ।
टेमरी के ग्रामवासियों ने बताया कि एक पूर्व भाजपा नेता द्वारा पटवारी रिकॉर्ड में दिखाए गए सार्वजनिक रास्ते को ही बंद कर दिया गया ताकि उसकी काली करतूतों को ग्रामवासी नहीं देख पाए। इन्होंने यह भी बताया कि उक्त पूर्व भाजपा नेता द्वारा पूरे क्षेत्र में छोटे-छोटे प्लाटो को खरीदकर आने-जाने की सार्वजनिक रोड को यह कहकर बंद कर दिया कि अब यहां के सारे प्लाट मेरे है इसलिए किसी को यहां से जाने की ज़रूरत नही है एवं दोनों ओर की सड़क को बाधित करते हुए बड़े-बड़े 20 फीट ऊंचे लोहे के दरवाज़े बनाकर रास्ते को बंद कर दिया जिसकी शिकायत स्थानीय ग्रामवासियों द्वारा NRDA के कार्यालय में सैकड़ो बार की गई परंतु NRDA के कान में जूं तक नहीं रेगी,जिससे यह साफ होता है कि उक्त भाजपा नेता की NRDA के अधिकारियों से सांठ-गांठ है जिसका खामियाजा टेमरी गांव के रहवासियों को उठाना पड़ रहा है जिसके चलते क्षेत्रवासियों में NRDA के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश फैल रहा है जो किसी भी दिन व्यापक रूप ले सकता है।