देश में (In India) इस वक्त सबसे बड़ी चर्चाओं की बात की जाए, तो वो सिर्फ दो ही हैं। पहला पांच राज्यों में हो रहे चुनाव (Assembly Election), जिसमें यूपी (UP) और पंजाब (Punjab) शामिल है, वहां का परिणाम (Result) क्या होगा। क्या भाजपा (BJP) की सरकारे बन पाएंगी, और नहीं तो किसके हाथ में होगी सत्ता की चाबी। तो दूसरा ‘हिजाब’ (Hijab) है, जिसकी चिंगारी पूरे देश में आग लगा रही है।
चुनावी हालचाल पर चर्चा जोरों पर है। खासतौर पर पूरे देश की निगाहें इस वक्त उत्तर प्रदेश (UP) पर टिकी हुईं हैं। भाजपा (BJP) की योगी सरकार (Yogi Government) की वापसी के लिए जमकर कोशिशें जारी हैं। सत्ताधीश योगी सरकार (Yogi Government) और वरिष्ठ नेतागण यूपी के हर विधानसभा की खाक छान रहे हैं, तो नई—नई घोषणाएं भी कर रहे हैं।
आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Central Home Minister Amit Saha) ने प्रयागराज में चुनावी सभा (Election Rally) को संबोधित करते हुए यह घोषणा भी कर दी है कि प्रदेश में भाजपा (BJP) की सरकार बनती है, तो प्रदेश के किसानों (Former’s) को आने वाले पांच सालों तक बिजली का बिल (Electric Bill) नहीं भरना पड़ेगा। यानी यूपी में किसानों को पांच साल तक मुफ्त बिजली (Free Electricity) दी जाएगी।
प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बना दीजिए किसी भी किसान को अगले 5 साल तक बिजली का बिल नहीं भरना पड़ेगा। बिजली मुफ़्त में मिलेगी: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह #UttarPradeshElection2022 pic.twitter.com/oj1mKruocq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2022
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Central Home Minister Amit Saha) ने कहा कि बीते पांच साल में उत्तरप्रदेश (UP) से माफियाओं का सफाया हुआ है। प्रदेश की जनता को माफियाओं के चंगूल से बाहर निकालने में योगी सरकार (Yogi Government) ने महत्वपूर्ण काम किया है। जो कोई बच गया है, इस बार सरकार के आते ही उनका खात्मा भी तय है। प्रदेश की जनता को अमन और शांति से जीने का अधिकार है, जिसे केवल भाजपा (BJP) ही पूरा कर सकती है।