Contents
होंडा, honda मारुति maruti और टोयोटा toyota जैसी कंपनियां अपनी-अपनी नई एसूयूवी कार तैयार कर रही हैं और इनका मुकाबला हुंडई की क्रेटा एसयूवी creta suv से होगा।
मिड साइड एसयूवी सेगमेंट में इस साल कई गाड़ियां दस्तक देने वाली हैं, जिनमें से हम सिर्फ आज तीन के बारे में बताने जा रहे हैं, क्योंकि अब तक लीक्स रिपोर्ट के मुताबिक यह क्रेटा को अच्छी टक्कर दे सकती हैं।
also read : Watch video :टीवी में उड़ते बाज को देख बिल्ली के छूटे पसीने, डर कर यूं भागी
होंडा के बारे में जानकारी सामने आई है कि वह एक मिड साइज एसयूवी suv car कार को भारत में लाने जा रहा है. हालांकि अभी इस कार के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
also read : Watch video :टीवी में उड़ते बाज को देख बिल्ली के छूटे पसीने, डर कर यूं भागी
होंडा की इस मिड साइज एसयूवी कार को आरएस कॉन्सेप्ट पर तैयार किया गया है. इसमें शार्प और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दिया जाएगा. भारतीय बाजार में होंडा 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन जारी कर सकती है.मारुति सुजुकी और टोयोटा मिलकर एक एक मिड साइज एसयूवी कार भारत के लिए तैयार कर रहे हैं. यह कार दोनों ब्रांड मिलकर लॉन्च करेंगे. अब तक लीक्स रिपोर्टस के मुताबिक, इस कार में टोयोटा के डीएनजीए प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है.